scriptबैंक में तालाबंदी व हड़ताल से 1.25 करोड़ ग्राहकों को होगी परेशानी | Lockout in Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank from 19 June | Patrika News
कोटा

बैंक में तालाबंदी व हड़ताल से 1.25 करोड़ ग्राहकों को होगी परेशानी

भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन इकाई बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 19 मई से बीआरकेबीजी बैंक में हड़ताल व तालाबंदी रहेगी।

कोटाJun 17, 2023 / 08:46 pm

Haboo Lal Sharma

b_2.jpg

भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन इकाई बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 19 जून से बीआरकेबीजी बैंक में हड़ताल व तालाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें

Video: बिपरजॉय तूफान ने दी दस्तक, कई स्थानों पर बारिश व तेज हवा शुरू

राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के महासचिव अजय कुमार यादव ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सभी कैडर पर भर्ती नहीं करने के विरोध में सोमवार से राजस्थान के 21 जिलों तथा 12 रीजन की 880 बैंक शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी व हड़ताल रहेगी। इसके समर्थन में बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रधान कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर तथा क्लीयरिंग हाउस का कार्य भी बाधित रहेगा।

यह भी पढ़ें

Video: कपड़े के शोरूम में भीषण आग, एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकलें

अध्यक्ष रीजन कोटा विजय कुमार ने बताया कि हड़तार से राजस्थान के करीब 1.25 करोड़ ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि रविवार तथा सोमवार दो दिन लगातार बैंक बंद रहने से तथा पूर्व मे पिछले एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न आंदोलन कार्यक्रमों के चलते सरकारी योजनाओं के बहिष्कार से बैकिंग कार्य ठप्प पड जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 9.30 बजे कोटा रीजन के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन होगा व प्रायोजक बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) के क्षेत्रीय, जोनल कार्यालय, बीआरकेजीबी के प्रधान कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयो के माध्यम से बैंक ऑफ बडौदा के सीएमडी व ईडी तथा केन्द्र सरकार के वित्तीय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भिजवाया जाएगा।

Hindi News/ Kota / बैंक में तालाबंदी व हड़ताल से 1.25 करोड़ ग्राहकों को होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो