कोटा. राजकीय आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय में धन्वतरि जयंती समारोह व 10 दिवसीय आयुर्विधा समारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग कोटा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुभाष गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ.जसवंत सिंह मीना, डॉ. मृगेंद्र जोशी, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान धन्वतरि की पूजा-अर्चना की और दिवाली पर जयंती का महत्व बताया।
इस मौके पर अतिथियों ने हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एनसीआईएसएम की ओर से बीएनवाईएस छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इसमें बीएनवाईएस प्रथम वर्ष में श्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रा दीपिका नागर को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. विष्णुचंद जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि डॉ. रेवती रमण पारीक, डॉ.जिनेन्द्र कुमार, रामचरण बैरवा रहे। संकाय सदस्य डॉ.बृजराज मालव, डॉ.सौरभ सिंह हाड़ा, डॉ.नित्यानंद शर्मा, डॉ विमला खत्री, डॉ. निरंजन गौतम, डॉ.मांडवी गौतम, डॉ नितिन कुमार, डॉ शकुंतला नागर, डॉ रंगोली रानी,निलेश जोशी उपस्थित रहे।