
गुप्त कालीन डेढ़ क्विंटल वजनी शंख, चक्र, गदा पद्म धारण की हुई भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली
बारां . जिले के अन्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वा में गुरुवार शाम को तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा निकली। कई दशक पुरानी बताई जा रही लगभग डेढ़ क्विंटल वजनी शंख, चक्र, गदा पद्म धारण की हुई भगवान विष्णु की प्रतिमा को पूरी सुरक्षा में अन्ता थाने लाया गया है। पुलिस ने प्रतिमा को अन्ता थाने में सुरक्षित रख पुरातत्व विभाग सहित जिला कलक्टर को सूचना दी है। जानकारों के अनुसार पूर्व में गुप्त कालीन बड़वा गांव में मौखरी वंश का शासन था।
ग्रामवासियों के अनुसार गांव के नजदीक तालाब से इन दिनों जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी निकाली जा रही है। इसी बीच यह प्रतिमा निकली। मिट्टी लेकर आए रहे ट्रैक्टर चालकों ने जैसे ही यह सूचना गांव में आकर दी तो दर्जनों ग्रामवासी घटनास्थल पर जा पहुंचे। ग्रामीणों ने मूर्ति को घी से नहलाकर पूजा-अर्चना के बाद वहीं स्थित माता जी के मंदिर में रख दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस जवान गांव में पहुंचे तो ग्रामवासी प्रतिमा सुपुर्द ना किए जाने पर अड़ गए। ऐसे में कुछ देर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस बीच ग्रामवासी भगवान की जय जयकार करते रहे। बाद में रात्रि को एसडीओ रजत कुमार विजयवर्गीय, पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनंद सिंह आदि ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ बड़वा जाकर ग्रामीणों की समझाइश की। वहीं शुक्रवार को भी बड़वा गांव में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
Published on:
21 May 2021 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
