31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुकेगा नफरतों का सर, अभी उम्मीद बाकी है, भरोसा उल्फतों पे कर, अभी उम्मीद बाकी है

कोटा. उर्दू एवं हिंदी गजल के मर्मज्ञ आचार्य राम प्रसाद 'महर्षि' के द्वितीय स्मृति दिवस पर गजल संध्या का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 26, 2017

महर्षि गजल सम्मान

कोटा .

उर्दू एवं हिंदी गजल के मर्मज्ञ आचार्य राम प्रसाद 'महर्षिÓ के द्वितीय स्मृति दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित गजल संध्या में शहर के कवि-शायरों एवं बुद्धिजीवियों ने 'महर्षि' को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
विकल्प जन सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिभाशाली गजलकारों राम नारायण हलधर और डॉ जेबा फिजा को 'महर्षि गजल सम्मान' प्रदान किया गया। महर्षि की पुत्री प्रतिभा सोरल ने दोनों रचनाकारों को शाल ओढ़ाकर एवं ,कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार बशीर अहमद मयूख ने सम्मान पत्र भेंट किए।

Read More: उमा भारती हुईं बीमार, लिफ्ट में भी नहीं चढ़ सकीं, व्हील चेयर पर बिठाकर ले जाना पड़ा ट्रेन तक

कार्यक्रम में विकल्प के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र नेह ने 'महर्षि' के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। विकल्प के सचिव शकूर अनवर ने सम्मानित रचनाकारों के कृतित्व पर बात रखी।
हलधर ने अपने गजल संग्रह 'अभी उम्मीद बाकी है' से 'झुकेगा नफरतों का सर, अभी उम्मीद बाकी है/भरोसा उल्फतों पे कर, अभी उम्मीद बाकी है' और डॉ जेबा फिजा ने 'बुजदिल नहीं जो जुल्म सहूं' गजल सुना श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

Read More: अमरीका में हर काम को अलग पुलिस और भारत में हर काम करता है एक ही पुलिस वाला

गजल संध्या में हुए रूमानी

समारोह के दूसरे सत्र में गजल संध्या में विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध शायर शाहिद पठान एवं रउफ अख्तर ने अपनी गजलों से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इनके सााि गौरी शंकर सोनगरा, सुरेश पंडित, राम करण प्रभाती, ज्ञान गंभीर, सीमा तबस्सुम, मोहनलाल सेन, शकूर अनवर, चाँद शेरी, रतन लाल वर्मा, डॉ ग्यास फााइज, रामस्वरूप गौतम रसिक, महेंद्र नेह, अहमद सिराज फारूकी, वेद प्रकाश 'परकाशÓ, प्रमिला आर्य, सलीम आफरीदी, सलीम रोबिन, हफीज राही, रौनक रशीद खान ने अपनी रचनाओं से गजल संध्या को बुलंदियों पर पहुंचाया। संचालन चांद शेरी ने किया। विकल्प के अध्यक्ष किशनलाल वर्मा आभार जताया।

Read More: करियर के लिए मातृत्व सुख को दांव पर लगा रही हैं लड़कियां, बढ़ रहा है कृत्रिम गर्भाधान का चलन

यंग राइटर फेस्टिवल में कविता पाठ करेंगे डॉ. ओम नागर

भारतीय ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा लेखक डॉ. ओम नागर 'यंग राइटर फेस्टिवल' जम्मू में अपनी राजस्थानी कविताओं का पाठ करेंगे। केंद्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू की ओर से 29 व 30 नवम्बर को जम्मू में आयोजित 'यंग राइटर फेस्टिवलÓ में डोगरी, उर्दू, संस्कृत, राजस्थानी, हिंदी, अंग्रेजी, क श्मीरी, पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के युवा कवि-लेखक शिरकत करेंगे। फेस्टिवल में बीकानेर से युवा कवि-कहानीकार डॉ. मदन गोपाल लढ़ा और कमल किशोर पीपलवा भी कविता और कहानी का पाठ करेंगे।

Story Loader