31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा देने घर से निकला युवक के साथ रास्ते में हुआ ऐसा की पहुंच गया अस्पताल

परीक्षा देने के लिए घर से निकला युवक एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंच गया। सड़क पर लड़ रहे मवेशियों ने उसे टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Nov 26, 2017

Accident

कोटा . जिला प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर बेखौफ घूमते आवारा मवेशियों से टकराकर वाहन चालक, राहगीरों के चेाटिल होने का क्रम थम ही नहीं रहा। जयपुर में आवारा मवेशियों से टकराने से एक विदेशी सैलानी की मौत होने के बाद अब कोटा में भी एक परीक्षार्थी सड़क पर घूमते मवेशियों से टकरा गया। जिसके सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Read More: कोटा के दैदीप्य की फिल्म 'सांकल' को मिले 14 अवार्ड, दिखाई राजस्थान की कुप्रथा

शिवपुरा निवासी छात्र दीपक मेहरा का रविवार सुबह 11 बजे आरकेपुरम स्थित अरिहंत स्कूल में आरएससीआईटी की परीक्षा थी। जो घर से 11 बजे बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए निकला था। करीब सवा ११ बजे श्रीनाथपुरम में प्रशांति अस्पताल के सामने सड़क पर दो भैंसें लड़ रही थी। दीपक ने बाइक को भैंसों से बचाते हुए निकालने का प्रयास किया, इसके बावजूद भी भैँसे लड़ती हुई बाइक की ओर आ गई और उसे गिरा दिया। इससे दीपक बाइक सहित फिसलता हुआ गिर गया। एेसे में सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। जिसे परिजनों ने तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More: निगम बोर्ड के 3 साल पूरे: हकीकत की जमीन पर पस्त हो गए...निगम के वादे

कोटा क्या एेसे बनेगा स्मार्ट सिटी

अस्पताल में भर्ती दीपक ने बताया कि आज नगर निगम प्रशासन की वजह से मैं परीक्षा चूक गया। यह तो गनीमत रही की जान बच गई। निगम व जिला प्रशासन कोटा को स्मार्ट सिटी बनाने में लगा हुआ है। लेकिन उनको सड़क पर घूमते आवारा मवेशी नहीं दिखाई देते। कॉलोनियों में गाय-भैंसों के तबेले बने हुए हैं। निगम प्रशासन आज दिन तक तबेलों को हटाने, शहर में मवेशी पालने वाले पर कोई एक्शन नहीं लिया। क्या शहर में एेसे ही हादसे होते रहेंगे। पहले भी आवारा मवेशियों से टकराकर कई लोगों की जाने जा चुकी। आखिर इसके प्रति किसकी जवाबदेही है।

Story Loader