
मलबे से अटे मुख्य नाले, बारिश में बढ़ सकती है परेशानी
कोटा. जिले के सांगोद शहर में गत दिनों चक्रवाती तूफान के असर से एक घंटे झमाझम बारिश हुई तो शहर में नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कई रास्ते यहां तक कि मुख्य सड़क पर भी बारिश का कई फीट पानी भर गया। मानूसन भी आने वाला है, लेकिन यहां अभी तक शहर के कई बड़े नाले गंदगी व मलबे से अटे पड़े हैं। ऐसे में बारिश के दौरान फिर लोगों की परेशानी बढ़ेगी। हालांकि नगर पालिका प्रशासन का दावा है कि शहर में युद्धस्तर पर मुख्य नालों की सफाई करवाई जा रही है, लेकिन काम की कछुआ चाल बारिश में लोगों पर भारी पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य में भी इसी सप्ताह से मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। यहां नगर पालिका की ओर से हर साल मानसून पूर्व नालों की युद्धस्तर पर सफाई करवाई जाती है। लेकिन इस साल शहर के कई बड़े नाले अब भी मलबे से अटे है। हालांकि पालिका की ओर से नालों की सफाई करवाई जा रही है लेकिन कई मुख्य बड़े नाले अब भी सफाई को तरस रहे हैं।
यहां ज्यादा बढ़ रही परेशानी
यहां सर्राफा बाजार से कुंदनपुर बाईपास तक सड़क किनारे एसबीआई बैंक की तरफ बने बड़े नाले में आधे शहर का पानी बहकर आता है। लेकिन इस नाले की बरसों से समुचित सफाई नहीं हुई। जगह-जगह नाले में पत्थर व मलबा फंसा हुआ है। नाले पर जगह-जगह लोगों ने पक्के ढकान कर रखे है। गत दिनों शहर में कई बार अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चला, लेकिन इस हिस्से में पालिका ने ढकानों के पत्थर तक नहीं हिलाया।
सड़क पर ही भर जाता है पानी
बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाला नाला भी मलबे से अटा हुआ है। इस नाले में भी पानी की निकासी अवरूद्ध हो रही है। जरा सी बारिश होते ही सारा पानी मुख्य सड़क पर दुकानों के सामने भर जाता है। नाले का सडांध मारता सारा मलबा दुकानों के बाहर जमा हो जाता है। कई बार तो रात में बारिश होने पर सुबह-सुबह दुकान पर आने वाले दुकानदारों को दुकानें खोलने से पहले स्वयं ही सडांध मारते मलबे की सफाई करनी पड़ती है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मनोज मालव ने बताया कि मानसून पूर्व शहर में मुख्य नालों की सफाई शुरू कर दी है। बारिश से पूर्व सभी बड़े मुख्य नालों की सफाई करवाई जाएगी।
Published on:
23 Jun 2023 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
