18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी में माली समाज का महापड़ाव ; कृषि मंत्री सैनी की बढ़ेगी मुसीबत, मांगा इस्तीफा

बंशीलाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष- पुलिस के खिलाफ आजाद पार्क से कलक्ट्रेट तक निकालेंगे मार्च

2 min read
Google source verification
saini

माली समाज के महापड़ाव से बढ़ेगी कृषि मंत्री सैनी की मुसीबत, मांगा इस्तीफा

बूंदी. नयाबरधा गांव के बंशीलाल सैनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को हाड़ौती का माली समाज बूंदी में महापड़ाव डालेगा। आजाद पार्क से जिला कलक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकालेंगे।

Read more : भाजपा को बड़ा झटका, विधानसभा चुनावों में पार्टी का विरोध करेगा यह समाज ..


माली विकास समिति जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह दबाव में काम कर रही है। मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष सहित तीन जनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। पुलिस सुसाइड नोट की एफएसएल जांच तक नहीं करा रही। गौरतलब है कि डेयरी अध्यक्ष श्रीलाल कोटा उत्तर के विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई हैं।

Read more : हाड़ौती में बारिश ; गिरा पारा, देई में गिरे चने बराबर ओले

पुलिस के इसी रवैये के विरोध में सोमवार को सुबह १० बजे हाड़ौती का माली समाज अन्य समाजों के साथ आजाद पार्क में महापड़ाव डालेगा। सैनी ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे। इसके बाद संभाग मुख्यालय कोटा और फिर जयपुर में जुटेंगे। उन्होंने बताया कि बंशीलाल के परिवार को आर्थिक सहायता और एक जने को सरकारी नौकरी मिले। तालेड़ा थानाधिकारी को निलंबित किया जाए।

Read More: रसोई तक पहुंची किसानों के गुस्से की आंच

इस दौरान संसद में मुख्य सलाहकार (सचेतक) संदीप सैनी, माली सैनी युवा जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बघेल व संयोजक भवानीशंकर धरतीपकड़, पार्षद ओमप्रकाश सुमन मौजूद थे।

Read more :मानसूनी हवाओं की ताकत देखिए, खिलौने की तरह उडऩे लगा आदमी

इस्तीफा दें मंत्री सैनी
माली समाज ने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी से इस्तीफे की मांग की है। संसद में मुख्य सलाहकार सैनी ने कहा कि जो समाज की मदद नहीं कर रहा, वह किसी का नहीं हो सकता।