
माली समाज के महापड़ाव से बढ़ेगी कृषि मंत्री सैनी की मुसीबत, मांगा इस्तीफा
बूंदी. नयाबरधा गांव के बंशीलाल सैनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को हाड़ौती का माली समाज बूंदी में महापड़ाव डालेगा। आजाद पार्क से जिला कलक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकालेंगे।
माली विकास समिति जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह दबाव में काम कर रही है। मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष सहित तीन जनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। पुलिस सुसाइड नोट की एफएसएल जांच तक नहीं करा रही। गौरतलब है कि डेयरी अध्यक्ष श्रीलाल कोटा उत्तर के विधायक प्रहलाद गुंजल के भाई हैं।
पुलिस के इसी रवैये के विरोध में सोमवार को सुबह १० बजे हाड़ौती का माली समाज अन्य समाजों के साथ आजाद पार्क में महापड़ाव डालेगा। सैनी ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे। इसके बाद संभाग मुख्यालय कोटा और फिर जयपुर में जुटेंगे। उन्होंने बताया कि बंशीलाल के परिवार को आर्थिक सहायता और एक जने को सरकारी नौकरी मिले। तालेड़ा थानाधिकारी को निलंबित किया जाए।
इस दौरान संसद में मुख्य सलाहकार (सचेतक) संदीप सैनी, माली सैनी युवा जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बघेल व संयोजक भवानीशंकर धरतीपकड़, पार्षद ओमप्रकाश सुमन मौजूद थे।
इस्तीफा दें मंत्री सैनी
माली समाज ने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी से इस्तीफे की मांग की है। संसद में मुख्य सलाहकार सैनी ने कहा कि जो समाज की मदद नहीं कर रहा, वह किसी का नहीं हो सकता।
Published on:
10 Jun 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
