26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Oct 27, 2018

kota news

किशोरी से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

कोटा. उद्योग नगर पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर उससे बलात्कार करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर 18 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 25 सितम्बर को अजय आहूजा नगर निवासी अर्जुन गौड़ उसका अपहरण कर ले गया तथा थेगड़ा के निकट एक मकान में उससे बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया

------------------------------------read more------------------------------------

आधा दर्जन बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

कोटा. पुलिस की ओर से बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से ६ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि विशेष अभियान के तहत मानव तस्करी विरोधी यूनिट व पुलिस ने शनिवार को लैण्डमार्क में पंजाबी तड़का से एक, गीता कुंज होटल से एक, अलजमजम होटल से एक, लक्ष्मण विहार द ग्रीन ट्वीस्ट मैस एंड टिफिन सेन्टर से एक, लक्ष्मी में से दो बालकों समेत ६ बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया। दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सभी बालक १६ से १७ वर्ष आयु वर्ग के हैं। इसमें एक बालक उत्तराखंड, एक बूंदी, एक मप्र के श्योपुर व दो बालक कोटा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों के हंै। सभी बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें उत्कर्ष संस्थान में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया।

बैटरियां चुराने के मामले में दो गिरफ्तार

कोटा. कैथूनीपोल पुलिस ने गंधीजी की पुल के निकट स्थित एक दुकान से बैटरी चुराने के मामले में शनिवार को दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १० बैटरियां व एक वेन बरामद की है।
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मकबरा निवासी रविन्द्र कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि २५ अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान के ताले तोड़कर १० बैटरियां चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आदतन अपराधियों से पूछताछ शुरू की। मुखबिर ने बताया कि चोरी के समय रात को कोटड़ी निवासी इकबाल खान की एक लाल रंग की वेन श्रीपुरा से गुजरी थी। जो मकबरा के फिरोज उर्फ आजाद कबाड़ी के यहां आता जाता है। इस पर पुलिस ने वेन की तलाश शुरू की तो वेन चंबल किनारे मिनी अकेलगढ़ के पास खड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर चन्द्रघटा मकबरा निवासी फिरोज उर्फ आजाद खां (२७) और मकबरा निवासी इलियास (२५) को गिरफ्तार कर १० बैटरियां व वेन बरामद की। इस मामले में पुलिस वेन मालिक इकबाल की तलाश कर रही है। ये सभी आदतन अपराधी है। जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं