
कोटा. एमबीएस अस्पताल में गुरुवार को रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के भाई देवीलाल दिलावर के साथ दवा काउंटर के संचालक ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। विधायक का भाई देवीलाल दिलावर यहां अपनी बेटी के दुर्घटना में घायल होने पर ड्रेसिंग करवाने के लिए पहुंचे थे।
संभाग के सबसे बड़े महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के दवा काउंटर पर सुबह दवाई लेने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हो गया। दवा काउंटर संचालक और मरीज के तीमारदार के बीच नोक-झोंक होने के पर दवा काउंटर के संचालक ने मरीज के तीमारदार के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। हंगामा होते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एमबीएस अस्पताल की चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। नाराज दवा काउंटर संचालकों ने कुछ समय के लिए दवा काउंटर हो को बंद कर दिया। जिससे दवा काउंटर के बाहर लगे लोगों को दवाइयां नहीं मिलने से समस्याओं का सामना करना पड़ा।
बेटी को एक्सीडेंट होने से अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए लेकर पहुंचे थे दिलावर के भाई देवीलाल दिलावर
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के छोटे भाई बोरखेड़ा निवासी देवीलाल दिलावर की बेटी दीपिका का 24 नवंबर को एक्सीडेंट होने से उसे करीब एक माह से एमबीएस अस्पताल में भर्ती कर रखा था। कुछ समय पहले ही उसकी छुट्टी होने पर गुरुवार को वह और परिजन ड्रेसिंग के लिए एमबीएस अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद जब विधायक मदन दिलावर के छोटे भाई देवीलाल दिलावर दवा काउंटर संख्या 5 पर दवा लेने के लिए लाइन में खड़े थे। उसी समय अस्पताल डिपार्टमेंट का एक व्यक्ति सीधे दवा काउंटर के अंदर गया और दवाई लेने लगा। इस पर देवीलाल दिलावर ने इसका विरोध करते हुए दवा काउंटर संचालक से लाइन में लगे मरीजों को दवा देने के लिए कहा। इस बात से नाराज दवा काउंटर संचालक जुगल किशोर व एक अन्य कर्मचारी ने देवीलाल दिलावर के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें देवीलाल दिलावर के कपड़े फट गए। मामला बढ़ता देख मौके पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।
कभी पद का गलत उपयोग नहीं किया
वायरलेस ऑफिस में एएसआई के पद पर तैनात देवीलाल दिलावर ने कहा कि बेटी का एक्सीडेंट होने के बाद 1 माह तक अस्पताल में भर्ती रखा था। इस बीच कभी भी अपना या भाई मदन दिलावर के पद का नाम लेकर उसका लाभ लेने की कोशिश नहीं की। आज भी ड्रेसिंग कराने के बाद दवा काउंटर पर आधे घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बावजूद डिपार्टमेंट के व्यक्ति को सीधा दवाई देने का विरोध करने पर काउंटर पर तैनात जुगल किशोर व अन्य कर्मचारियों ने अभद्रता व मारपीट की। दवा काउंटरों पर दवा प्राप्त करने का अधिकार नियम अनुसार सभी व्यक्तियों को है। दवा काउंटर पर तैनात ऐसे कर्मचारी जो अपनी ड्यूटी को ठीक प्रकार से अंजाम नहीं देते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे अस्पताल में आने वाले आम गरीब लोगों को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता बेटी का उपचार करवाना है जिसके बाद दोषियों के खिलाफ नयापुरा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया जाएगा।
दवा काउंटर पर भीड़ बढऩे से आए दिन होता है हंगामा
दवा काउंटर संचालक कुंदन सिंह ने बताया कि अस्पताल की दवा काउंटर पर सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं होने से यहां दवा लेने वाले आए दिन हंगामा करते हैं। एक पर्चे में कई दवाइयों होती हैए जिन्हें देने में कुछ समय लगता है। लेकिन हर व्यक्ति को जल्दबाजी लगी रहती है जो आक्रोशित होकर दवा काउंटर पर तैनात कर्मचारियों के साथ अभद्रता गाली गलौज करते हैं। इसी प्रकार देवीलाल दिलावर खुद को पुलिस डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। दवा काउंटर पर सुरक्षा गार्डों को तैनात की के लिए पूर्व में भी अस्पताल अधीक्षक से कई बार लिखित में दिया जा चुका है। लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा। जिसके चलते दवा काउंटर पर आए दिन लोग हंगामा वह गाली गलौज करते हैं।
इस मामले में देवीलाल दिलावर की ओर से शिकायत मिली है। इस पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
संजय रायल,
थानाधिकारी, नयापुरा।
Published on:
09 Jan 2020 10:34 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
