29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MCC NEET 2024: देशभर में जोधपुर एम्स बन रहा स्टूडेंट्स की पहली पसंद

MCC NEET UG 2024 Counselling: काउंसलिंग में दिल्ली एस के बाद जोधपुर एम्स कैंडिडेट की पसंद रहा। सैकण्ड राउण्ड 5 से 10 सितंबर के मध्य होगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Alfiya Khan

Aug 26, 2024

jodhpur

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2024 के ऑल इंडिया कोटे का प्रथम राउंड काउंसलिंग का फाइनल सीट अलॉटमेंट रविवार दोपहर जारी कर दिया। केंद्रीय संस्थान जैसे एम्स, जिपमेर एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अन्य अखिल भारतीय मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज एवं चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई। काउंसलिंग में दिल्ली एम्स के बाद जोधपुर एम्स कैंडिडेट की पसंद रहा। सैकण्ड राउण्ड 5 से 10 सितंबर के मध्य होगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 19603, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 23419, ओबीसी कैटेगरी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 145207 क्लोजिंग रैंक रही। एस दिल्ली में जनरल कैटेगरी में 47, ईडब्ल्यूएस में 214, ओबीसी में 186, एससी में 647 एवं एसटी कैटेगरी में 1150 क्लोजिंग रैंक रही। जोधपुर एम्स की जनरल कैटेगरी में 374, ईडब्ल्यूएस में 805, ओबीसी में 695, एससी में 4912 एवं एसटी कैटेगरी में 10281 क्लोजिंग रैंक रही।

जयपुर का सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज भी स्टूडेंट की खास पसंद के रूप में उभरा। इसकी जनरल कैटेगरी में 1031, ईडब्ल्यूएस में 1637, ओबीसी में 1520, एससी में 14016 एवं एसटी कैटेगरी में 17958 क्लोजिंग रैंक रही। बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी में 36972, ईडब्ल्यूएस में 40810, ओबीसी में 40425, एससी में 159726 एवं एसटी कैटेगरी में 210456 क्लोजिंग रैंक रही। चयनित केंद्रीय संस्थानों में उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगरी में 95227, ईडब्ल्यूएस में 1179969, ओबीसी में 107570, एससी में 237885 एवं एसटी कैटेगरी में 319476 क्लोजिंग रैंक रही।

स्वयं उपस्थित होकर करना होगा रिपोर्ट

कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, जो कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्हें 26 से 29 अगस्त के मध्य अलॉटेड कॉलेज पर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स, फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं। फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउण्ड में पुन: भाग ले सकता है।

अवकाश के कारण होगी परेशानी

रिजल्ट 25 अगस्त को जारी हुआ है और कैंडिडेट्स को कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना है। सोमवार को कई जगह जन्माष्टमी का अवकाश है। ऐसे में कैंडिडेट्स मंगलवार को ही रिपोर्ट कर पाने में सक्षम हो पाएंगे। अवकाश की वजह से बैंकों में भी फीस के डिमांड ड्राट नहीं बन पाएंगे। परेशानी को देखते हुए एमसीसी को रिपोर्टिंग की समयावधि को बढ़ाना चाहिए।

Story Loader