कोटा. डेंगू रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग मैदान में उतर आया है। तीन दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को पहले दिन 941 टीमों ने 53017 घरों का सर्वे कर एन्टीलार्वा एक्टीविटी की तथा लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय के बताकर जागरूक किया।
Read more : हाइवे पर सुबह-सुबह ही आ गई आफत….
सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि स्वास्थ्य दलों ने पहले दिन में 53017 घरों का सर्वे किया। इस दौरान टीमों ने घरों में जाकर 64296 पानी की टंकियों व 26972 कूलरों को चैक कर 18806 टंकियों व 2079 कूलरों को मौके पर ही खाली कर सुखवाया गया। वहीं 16654 जगहों पर टेमीफ ॉस दवा डाली गई। इसके अलावा घरों में मिले पानी के अन्य 61873 स्रोतों को चेक कर 16795 को खाली करवाया गया एवं लार्वानाशक दवा डाली गई। सर्वे के दौरान टीमों ने जल भराव वाले 8555 स्थानों, भूखण्डों व गढ्डों में एमएलओ डाला गया। इस दौरान जागरूकता के लिए 53326 पम्पलेट बांटे गए। साथ ही लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय बताए गए।
Read more :जोश व जुनून के साथ दिमागी घोड़े सरपट दौड़े….
विद्यालयों व हॉस्टलों में छात्र-छात्राओं को स्वाइन फ्लू व डेंगू से बचाव व रोकथाम के बारे में बताया गया। सीएमएचओ डॉ. लवानिया ने बताया कि वर्तमान में यह मच्छरों का प्रजननकाल है। अभी से ही रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे तो आगे से डेंगू को लेकर महामारी नहीं फैलेगी।