8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू पर चिकित्सा विभाग का खेल जारी, आंकडे छुपाने में ही कर रहा मेहनत

सेन्ट्रल लैब व सीएमएचओ ऑफिस में पॉजीटिव मरीजों के आंकड़ों में भारी अंतर, कागजों में कम कर दिए 278 पॉजीटिव मरीज। रोकथाम के प्रयास भी न के बराबर।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 02, 2017

Swine Flu, Dengue, Medical Department,  Seasonal Diseases, Medical in Bundi, Swine Flu in Bundi, Dengue in Bundi,  Bundi News, Bundi Patrika, Patrika News, Rajasthan Patrika, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National Health Mission, Sehatsudharosarkar, Hiding Data of Dengue, Central lab and CMHO office

डेंगू के आंकडे छुपा रहा विभाग

कोटा संभाग में डेंगू जानलेवा साबित हो रहा है, लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डेंगू की भयावहता छुपाने में लगे हैं। सरकार तक हकीकत नहीं पहुंचे, इसके लिए कागजों में डेंगू पॉजीटिव मरीजों के आंकड़े कम बताए जा रहे हैं। यह 'खेल' सीएमएचओ ऑफिस में चल रहा है। एमबीएस स्थित सेन्ट्रल लैब में इस सीजन में संभाग के कुल 14847 मरीजों ने डेंगू जांच कराई, इनमें 1872 पॉजीटिव आए, जबकि सीएमएचओ ऑफिस के अनुसार संभाग में 1594 लोग ही डेंगू पॉजीटिव हैं। दोनों आंकड़ों में 278 पॉजीटिव मरीजों का अन्तर आ रहा है।

Read More:अब जा कर हरकत में आया चिकित्सा विभाग, किया सर्वे, लगाया जुर्माना

पता नहीं कितने टेस्ट लगे

डेंगू की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी कितने संजीदा हैं, इसका एक ओर उदाहरण सीएमएचओ ऑफिस ने पेश किया। साब को यह तक पता नहीं कि कोटा में डेंगू जांच के लिए सेन्ट्रल लैब में कितने टेस्ट सीजन में लगे। उनके ऑफिस के कार्मिक तो सिर्फ पॉजीटिव मरीज गिन रहे हैं, वो भी कम। पत्रिका संवाददाता ने सीएमएचओ ऑफिस से डेंगू मरीजों के टेस्ट की रिपोर्ट मांगी तो पूरे संभाग के पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट थमा दी।

Read More: यात्री सुविधाएं देना तो दूर, खामियों से भरा पड़ा है नयापुरा बस स्टैण्ड

कमेटी बनाई, नहीं हुई कार्रवाई

शहर में चिकित्सा विभाग की नाक के नीचे झोलाछाप क्लिनिक चला रहे हैं। सीएमएचओ ऑफिस से कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा। सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय टीम बनाई, लेकिन टीम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, टीम के सदस्य सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र गर्ग ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय ने टीम तो बना दी, लेकिन आदेश नहीं दिया। आदेश मिलते ही कार्रवाई करेंगे।

Read More: बुरी खबर: अब कोटा में पनप रहा नए तरह का डेंगू, प्लेटलेट्स कम फिर भी रिपोर्ट नेगेटिव

गले की फांस बनी मौतें

कोटा में डेंगू से इस सीजन में 55 मौतें हो चुकी है। बावजूद सरकार हकीकत को स्वीकार नहीं कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये मौतें बीमारियों से नहीं हुई तो आखिर में किससे हुई है। यह प्रश्न का उत्तर कोई नहीं दे रहा है। यह प्रश्न अब सरकार के गले की भी फांस बन गया है।