31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थोक फलसब्जी मंडी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी बंद

राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद बुधवार को कोटा थोक फल सब्जीमंडी व भामाशाह मंडी में व्यापारियों, हम्मालों, पल्लेदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। थोक फलसब्जी मंडी समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में 5 अप्रेल तक मंडी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखने का निर्णय किया।

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस

कोटा थोक फलसब्जी मंडी में बुलाई आपात बैठक

कोटा. राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद बुधवार को थोक फल सब्जीमंडी व भामाशाह मंडी में व्यापारियों, हम्मालों, पल्लेदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। थोक फलसब्जी मंडी समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में 5 अप्रेल तक मंडी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखने का निर्णय किया।

कोटा मंडी 18 मार्च: गेहूं, चना व धान में तेजी , सरसों में मंदी रही ...देखिए भाव


थोक फलसब्जी मंडी सचिव हेमलता मीणा ने बताया कि मंडी में सुबह से दोपहर तक सब्जी खरीदने वालों की काफी भीड़ लगी रहती है। इसे बंद तो नहीं किया जा सकता, लेकिन सर्वसम्मति से मंडी में दोपहर तक चलने वाले कारोबार का समय सुबह 10 बजे तक करने का निर्णय लिया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मंडी बंद रखने का निर्णय किया गया। अध्यक्ष ओम मालव ने बताया कि मंडी में जागरूकता के लिए फ्लेक्स लगाए जाएंगे साथ ही किसानों से अनुरोध किया जाएगा कि 5 अप्रेल तक जरूरतमंद किसान ही मंडी में लहसुन लेकर आए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सब्जीमंडी में सब्जी खरीदने के बजाय कुछ दिन अपने आसपास की मंडी या ठेलों पर ही सब्जी खरीदें।
भामाशाह मंडी समिति कार्यालय में कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, हम्मालों, पल्लेदारों व व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडी सचिव एमएल जाटव ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से राज्य सरकार की एडवाइजरी के बारे में बताते हुए कोरोना से बचाव व उपायों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों व काम करने वाले हम्मालों, पल्लेदारों को कोरोना से बचाव के लिए मंडी समिति व एसोसिएशन मिलकर जागरूकता अभियान चलाएगा। मंडी परिसर में फ्लेक्स लगाए जाएंगे और माइक से मंडी में आने वाले किसानों व काम करने वाले सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी हम्माल व पल्लेदार संघ के पदाधिकारियों को दी।

Story Loader