
Datia Agra Memu Passenger Train News New Memu Trains
कोटा. कोटा के यात्रियों को मेमू ट्रेन और नए सोगरिया स्टेशन की सौगात जल्द मिलने वाली है। मेमू ट्रेन का संचालन जल्द होगा। मेमू ट्रेन के संचालन के लिए पहले जो समय सारणी तय की गई थी, उसमें खामियां थी, इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसे इस तरह तैयार किया जा रहा है कि रोड साइड स्टेशन पर रहने वाले लोगों को हर घंटे मेमो ट्रेन की सुविधा मिले। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इसके लिए रेल अधिकारियों को टाइम टेबल में सुधार के लिए कहा है। मेमो ट्रेन के दो और रैक लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह सोगरिया रेलवे स्टेशन की अप्रोच रोड में सुधार और स्टेशन में कुछ छोटे-मोटे कार्य बाकी हैं। अधिकारियों को कहा गया है, इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
ऐसी हालत है एप्रोच रोड की
रंगपुर आरओबी की सीसी रोड भी खराब स्थिति में हैं। इसके बाद वर्कशॉप के सामने से गुजरने वाली सडक़ की स्थिति भी अच्छी नहीं है। आगे चलकर गुरुद्वारा मोड से नॉर्थ एक्स टाउनिशप तक की सडक़ की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां नगर विकास न्यास सडक़ बनाने के बजाय हर साल पेच वर्क कर देती है, जो कुछ समय में उखड़ जाते हैं, जबकि यहां सडक़ के नवीनीकरण की जरूरत है। रेलवे की ओर से वर्कशॉप रोड में भी सुधार नहीं किया जा रहा है। रेलवे सलाहकार समिति के प्रतिनिधि लव शर्मा ने कहा, नए स्टेशन तक जाने पूरी सडक़ का नवीनीकरण करने की जरूरत है।
Published on:
02 Oct 2021 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
