मेमू ट्रेन का लाभ आम यात्रियों के साथ व्यापारियों, उद्यमियों और अपडाउनर्स को भी मिलेगा। रोड साइड स्टेशन पर रहने वाले नागरिकों के लिए तो यह ट्रेन काफी उपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम को मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य लव शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक रोहित मालवीय सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
एयरपोर्ट जैसे होंगे कोटा-डकनिया स्टेशन कार्यक्रम के दौरान स्पीकर बिरला ने कोटा तथा डकनिया स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की भी चर्चा की। बिरला ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष बाद करीब 400 करोड़ की लागत से जब दोनों स्टेशनों के विकास कार्य पूरे हो जाएंगे तो वहां यात्रियों एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। यात्रियों को यात्रा का अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।
कनेक्टिविटी सुधारने के लिए प्रतिबद्ध बिरला ने बताया कि कोटा-बूंदी की कनेक्टिविटी सुधारने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। आने वाले समय में कोटा से दिल्ली, मुम्बई सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए नई रेल सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट का निर्माण होने पर यात्रियों को हवाई सेवाएं भी मिलने लगेंगी।