25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

MHTR News: रणथंभौर के बाघ को अब मिलेगी मुकुन्दरा की ”आईडी”

MHTR News:कोटा. रणथंभौर से गत दिनों ट्रेंकुलाइज करके लाया गया बाघ अब मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बाघों के कुनबे में विधिवत रूप से शामिल होगा।बाघ को मुकुन्दरा हिल्स की आईडी भी मिलेगी। बाघ टी-110 को 3 नवम्बर को मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सेल्जर क्षेत्र में एक हैक्टेयर एनक्लोजर में छोड़ा गया था। दो सप्ताह होने के बाद भी बाघ को फिलहाल बाघ की पहचार रणथंभौर के क्रमांक टी-110 से ही है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Nov 18, 2022

MHTR News: कोटा. रणथंभौर से गत दिनों ट्रेंकुलाइज करके लाया गया बाघ अब मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बाघों के कुनबे में विधिवत रूप से शामिल होगा।बाघ को मुकुन्दरा हिल्स की आईडी भी मिलेगी। बाघ टी-110 को 3 नवम्बर को मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सेल्जर क्षेत्र में एक हैक्टेयर एनक्लोजर में छोड़ा गया था। दो सप्ताह होने के बाद भी बाघ को फिलहाल बाघ की पहचार रणथंभौर के क्रमांक टी-110 से ही है।

जानकारी के अनुसार बाघ को अब मुकुन्दरा हिल्स के बाघों को दिए गए क्रमांक में शामिल कर एमटी-5 क्रमांक दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक ने इस बारे में मुख्य वन संरक्षक को अवगत करवाया है। मुख्य वन संरक्षक व मुकुन्दरा हिल्स के फील्ड डारेक्टर की ओर से प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी गई है। संभवतया बाघ को एनक्लोजर से निकालने के साथ ही इसके मुकुन्दरा का क्रमांक दिया जा सकता है। विभागीय प्रशासन के अनुसार बाघ की निगरानी की जा रही है। इसे स्वस्थ बताया जा रहा है।

बाघ सामान्य, किया शिकार

बाघ T-110 सॉफ्ट एनक्लोजर में सामान्य रूप से विचरण कर रहा है। बाघ ने शिकार भी किया है। शिकार कर बाघ ने पर्याप्त मात्रा मं आहार लिया है। बाघ की मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम गठित की गई है 24 घंटें निगरानी कर रही है। बाघ के व्यवहार व स्वास्थ्य को देखा जा रहा है। इसके लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सक को पाबन्द किया गया है।

कैमरे रखेंगे नजर, जल्द होगा रिलीज

बाघ को एनक्लोजर से जल्द खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। विभाग ने स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारी कर ली है। एनक्लोजर से बाहर बाघ के स्वास्थ को देखते हुए इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। निर्देशानुसार बाघ को जंगल में छोड़ा जाएगा। जंगल में छोड़ने के बाद इसके मूवमेंट की संभावनाओं को देखते हुए कैमरे लगाए गए हैं। मानना है कि जैसे ही बाघ को एनक्लॉजर से जंगल में छोड़ा जाएगा, यह लंबी दूरी तय करेगा। इसे देखते हुए कैमरे लगाए गए हैं।

इनका है कहना

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर व वन्यजीव विभाग के मुख्य वन संरक्षक एसपी सिंह ने बताया कि बाघ स्वस्थ है। इसकी निगरानी की जा रही है। जल्द इसे एनक्लोजर से रिलीज किया जाएगा। क्रमांक भी बाघ को दिया जाएगा।