
नंदिनी गुप्ता (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Miss World 2025 Finalist Nandini Gupta: राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली नंदिनी गुप्ता आज मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीत सकती हैं। हैदराबाद में होने वाले इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। नंदिनी किसान परिवार से हैं और मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज जीतने के बाद से ही उन्होंने मिस वर्ल्ड के लिए कड़ी मेहनत की है। अब वह टॉप 4 में पहुंच चुकी हैं और बस एक कदम दूर हैं दुनिया की सबसे बड़ी सुंदरियों की प्रतियोगिता जीतने से।
उनसे जब एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में पूछा की वह किस एक्टर के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत करना चाहेगी तो उन्होंने बताया कि 'अगर ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कोई फिल्म मिले, तो उसमें काम करना बहुत अच्छा लगेगा और रणबीर कपूर एक शानदार एक्टर हैं और मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी।'
नंदिनी का कहना है कि वह फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और एक अच्छे एक्टर के रूप में सबके सामने चाहती हैं। उनका ध्यान चमक-धमक से ज्यादा अच्छे रोल्स निभाने पर है।
कोटा और आसपास के इलाकों में नंदिनी को लेकर खासा उत्साह है। लोग मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं और टीवी पर इस ऐतिहासिक पल को देखने का इंतजार कर रहे हैं। उनके गांव सांगोद से लेकर कोटा शहर तक हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। हैदराबाद में आज 40 देशों की सुंदरियों के बीच मुकाबला होगा, और पूरी उम्मीद है कि नंदिनी भारत के लिए मिस वर्ल्ड का ताज लेकर लौटेंगी। अगर ऐसा होता है, तो यह न सिर्फ कोटा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा।
Updated on:
31 May 2025 02:57 pm
Published on:
31 May 2025 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
