
कोटा के महावीर नगर थाने पर नरेंद्र मेघवाल द्वारा सीआई श्रीराम बड़सरा को चांटा मारने की घटना के बाद अब उनकी पत्नी और रामगंजमंडी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में चंद्रकांता मेघवाल पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाते दिख रही हैं।
पहला वीडियो
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में चंद्रकांता मेघवाल ने झालावाड़ रोड स्थित दरा के पास अपनी कार बीच सड़क पर लगा रखी है। जिससे उस मार्ग पर पीछे तक ट्रकों की लम्बी लाइन लगने से हाइवे जाम हो गया।
ग्रामीण एएसपी पवन जैन के नेतृत्व में वहां मौजूद पुलिसकर्मी मेघवाल से कार हटाने के लिए बार-बार कहते रहे। लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नहीं सुनी। विधायक ने यहां तक कह दिया कि जब तक यातायात कोटा से परिवर्तित नहीं होगा तब तक वह गाड़ी नहीं हटाएंगी।
उन्होंने तो पुलिस को चेतावनी भी दे डाली कि भले ही उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर दें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। पहले भी उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं एक और मुकदमा दर्ज हो जाएगा। वीडियो में मेघवाल कह रही हैं कि आपके एसपी ने एक एमएलए को इतना बेवकूफ समझ रखा है। जब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता की क्या सुनवाई होगी। पहली बार इस तरह का प्रशासन देख रही हूं।
दूसरा वीडियो
एयरपोर्ट पर समर्थकों केे प्रवेश पर हॉट टाक
चंद्रकांता का दूसरा वीडियो एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों के प्रवेश से जुड़ा है। इसमें विधायक अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट परिसर में जाना चाह रही हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन के अफसर अनुमति नहीं दे रहे। इस पर उनके समर्थक बिगड़ रहे हैं और विधायक कह रही हैं कि आप कह दें तो हम सभी बाहर चले जाएं। समर्थक पच्चीस से अधिक हैं और सभी एयरपोर्ट में जाना चाहते हैं। आखिर में पुलिस-प्रशासन दस पर राजी होते हैं।
Published on:
22 Feb 2017 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
