30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने प्लास्टिक गिलास में पानी पिया तो जुर्माना जमा कराने कलक्ट्री पहुंचे

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने प्रधानमंत्री के अभियान से प्रेरित होकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर संकल्प लिया था। पिछले दिनों किसी कार्यक्रम में प्लास्टिक के गिलास में पानी पी लिया तो खुद पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा कलक्टर से मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Sep 29, 2019

The MLA drank water in a plastic glass, then reached the collectorate to collect the fine

The MLA drank water in a plastic glass, then reached the collectorate to collect the fine

कोटा. देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीPM Narendra Modiकी पहल पर प्लास्टिकके उपयोग को बंद करने के लिए अभियान चल रहा है। इसी बीच रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने पिछले दिनों किसी कार्यक्रम में प्लास्टिक के गिलास में पानी पी लिया। जब उन्हें याद आया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के अभियान से प्रेरित होकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर संकल्प लिया था और गलती से प्लास्टिक गिलास का उपयोग किया तो उन्होंने खुद पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाने की बात कही थी।

इसके बाद दिलावर तीन दिन पहले कलक्टर ओम प्रकाश कसेरा से मिले और 5 हजार रुपए जुर्माना जमा करने की बात कही। कलक्टर ने कहा, जुर्माना ग्राम पंचायत और नगर निगम में जमा होता है, वे किस मद में जमा करें या फिर इसे धर्मार्थ कार्य में लगा दें और कलक्टर ने जुर्माना राशि नहीं ली। इसके बाद यह तय हुआ कि यह राशि किसी जरूरतमंद को दी जाएगी। दिलावर ने बताया कि वे कलक्टर की मौजूदगी में पांच हजार रुपए किसी जरूरतमंद को देंगे। इस घटना के बाद दिलावर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, वे इस तरह की हर गलती पर पांच हजार रुपए जरूरतमंद को देंगे।

Story Loader