19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

video: जेके लोन चिकित्सालय में मॉडल टीकाकरण केन्द्र स्थापित, बच्चों के लिए लगाए झूले, होंगे खुश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जेके लोन चिकित्सालय में मॉडल टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया। जिसमें टीकाकरण के लिए पृथक से रूम बनाए गए है। केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पृथक से कोल्ड चेन रूम व निगरानी कक्ष भी बनाया गया है। टीकाकरण के भवन को विशेष रूप से बच्चों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आकर्षक चित्रों से सजाया गया है, जो बहुत ही मनमोहक है।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 16, 2023

कोटा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जेके लोन चिकित्सालय में मॉडल टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया। जिसमें टीकाकरण के लिए पृथक से रूम बनाए गए है। केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पृथक से कोल्ड चेन रूम व निगरानी कक्ष भी बनाया गया है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि टीकाकरण को विशिष्ठ पहचान दिए जाने के लिए टीकाकरण के भवन को विशेष रूप से बच्चों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आकर्षक चित्रों से सजाया गया है, जो बहुत ही मनमोहक है। बच्चों के लिए अलग से निगरानी कक्ष बनाया गया। जिसमें मनोरंजन के साधन, खिलौने, स्लाइडर में बच्चे आनन्द लेते रहते है।

टीकाकरण कक्ष के बाहर वेटिंग एरिया में चेयर्स लगाई गई। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री भी इस स्थल पर प्रदर्शित की जानी हैै। जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ समय में इस मॉडल टीकाकरण केन्द्र में केन्द्र सरकार की ओर से नवनिर्मित टीकाकरण पोर्टल के माध्यम से बच्चों में लगने वाले टीकों की निगरानी भी प्रारंभ की जाएगी।