13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के बाहुबली रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा कोटा जिले से गिरफ्तार

- रामगंजमण्डी पुलिस न किया नाकाबंदी के दौरान शांतिभंग में गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
बिहार के बाहुबली रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा कोटा जिले से गिरफ्तार

बिहार के बाहुबली रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा कोटा जिले से गिरफ्तार

कोटा. रामगंजमण्डी. जिले की रामगंजमण्डी पुलिस ने बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सहित तीन युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। इन्हें शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया गया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दो जने ओसामा शहाब और सलमान उर्फ सैफ के खिलाफ रंगदारी में जमीन मांगने, धमकाने और फायरिंग करने के मामले में बिहार के सिवान के हुसैनगंज थाने में 10 दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के चलते ये लोग बिहार से फरार हो गए थे। इन दोनों के अलावा वसीम अकरम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामगंजमंडी पुलिस ने कोटा से झालावाड़ की तरफ एक बिना नंबर की कार को चुनाव के मद्देनजर थाना इलाके के उंडवा में नाकेबंदी के दौरान रुकवाया था। कार में तीनों जने संदिग्ध लगे। ऐसे में उन्हें थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बिहार से गोवा जाने की बात कही। तीनों संदिग्ध लगने पर उन्हें शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।
इन तीनों आरोपियों में बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब, सलमान उर्फ सैफ और वसीम अकरम शामिल है। बता दें कि बिहार में आतंक का पर्याय मोहम्मद शहाबुद्दीन दो बार एमएलए और तीन बार सांसद भी रहा था। शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। कोविड संक्रमण के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर रामगंजमण्डी थानाधिकारी ने मनोज कुमार बेरवाल इस सम्बंध में स्पष्ट तरीके से नहीं बताया।