18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी 2023: 1 लाख 5 हजार से अधिक एमबीबीएस सीटें की जाएगी आवंटित

नीट यूजी 2023 की परीक्षा गत 7-मई को समाप्त हो चुकी है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अब प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं व उसके पश्चात परीक्षा परिणाम जारी किए जाने का इंतजार है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी नई दिल्ली ने हाल ही में जारी किए गए एमबीबीएस सीटों के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 689 मेडिकल संस्थानों में 1 लाख 5 हजार 433 एमबीबीएस सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 16, 2023

नीट यूजी 2023: 1 लाख 5 हजार से अधिक एमबीबीएस सीटें की जाएगी आवंटित

नीट यूजी 2023: 1 लाख 5 हजार से अधिक एमबीबीएस सीटें की जाएगी आवंटित

कोटा. नीट यूजी 2023 की परीक्षा गत 7-मई को समाप्त हो चुकी है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अब प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं व उसके पश्चात परीक्षा परिणाम जारी किए जाने का इंतजार है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी नई दिल्ली ने हाल ही में जारी किए गए एमबीबीएस सीटों के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 689 मेडिकल संस्थानों में 1 लाख 5 हजार 433 एमबीबीएस सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। कोविड पूर्व वर्ष 2019 में एनएमसी नई दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डाले जाए तो ज्ञात होता है कि उस समय देश के 497 मेडिकल संस्थानों में 60680 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध थीं।

देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित यह आंकड़े निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक हैं। वर्तमान समय में देश में मेडिकल सुविधाओं एवं शिक्षा के विस्तार के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले विदेशी विद्यार्थियों के आंकड़े फिलहाल कमजोर है, किंतु भविष्य में इनके बेहतर होने की संभावना है।

एमबीबीएस सीटों की संख्या में 73% से अधिक की बढ़ोतरी

कोविड-पूर्व -2019परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या : 14.1 लाख

मेडिकल संस्थानों की संख्या : 497

एमबीबीएस-सीटों की संख्या : 60800

नीट-यूजी, 2023मेडिकल संस्थानों की संख्या-689

एमबीबीएस सीटों की संख्या-105433

विद्यार्थियों की संख्या : 20 लाख