25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी 2022: एमबीबीएस सीट के इंतजार में 11 हजार से अधिक विद्यार्थी

राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से 85 प्रतिशत स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 विद्यार्थी एमबीबीएस सीट आवंटन के लिए इंतजार में है। मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में जारी की गई 468 पेजों की संयुक्त मेरिट सूची से यह जानकारी प्राप्त हुई है।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Nov 18, 2022

नीट यूजी 2022: एमबीबीएस सीट के इंतजार में 11 हजार से अधिक विद्यार्थी

नीट यूजी 2022: एमबीबीएस सीट के इंतजार में 11 हजार से अधिक विद्यार्थी

राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से 85 प्रतिशत स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 विद्यार्थी एमबीबीएस सीट आवंटन के लिए इंतजार में है। मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में जारी की गई 468 पेजों की संयुक्त मेरिट सूची से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस सीट आवंटन के इंतजार में सर्वाधिक 4401 विद्यार्थी ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से हैं। आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है कि शेड्यूल्ड ट्राइब एरिया-एसटीए कैटेगरी के विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है अर्थात बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसे जनजाति बहुल क्षेत्रों में फिलहाल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर जागरूकता एवं पढ़ाई के संसाधनों की कमी है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/craze-of-core-branches-did-not-decrease-in-engineering-7873464/

काउंसलिंग राउंड-2 के आंकड़े कैटेगरी
मेरिट सूची में विद्यार्थियों की संख्या
1. सामान्य-3106
2. ओबीसी एनसीएल-4401
3. ईडब्ल्यूएस-1139
4. एससी-1438
5. एसटी-1030
6. एसटीए-200
7. एमबीसी-306
8.एनआरआई-62
मेरिट सूची में कुल विद्यार्थियों की संख्या-11682

आज जारी की जाएगी सीट-मैट्रिक्स
ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रिक्त एमबीबीएस बीडीएस सीटों की सीट मैट्रिक्स 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड-2 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट से एंट्री-टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा। एंट्री-टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/new-doors-of-employment-will-open-for-rtu-students-with-digital-studie-7872662/

काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल
सीट-मैट्रिक्स का प्रकाशन : 19 नवंबर
ऑफलाइन सीट-अलॉटमेंट व मूल दस्तावेज सबमिशन: 23 से 28 नंवबर
स्थान-आरयूएचएएस कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज-सुभाष नगर जयपुर
फिजिकल रिपोर्टिंग: 24 से 30 नवंबर
स्थान-न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस-मेडिकल कॉलेज, जयपुर

ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 से सीट आवंटन के बाद रेसिग्नेशन संभव नहीं
राउंड-2 में 'मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट' से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे। ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश-अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन/नॉन-अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा।