
नीट यूजी 2022: एमबीबीएस सीट के इंतजार में 11 हजार से अधिक विद्यार्थी
राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से 85 प्रतिशत स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 विद्यार्थी एमबीबीएस सीट आवंटन के लिए इंतजार में है। मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में जारी की गई 468 पेजों की संयुक्त मेरिट सूची से यह जानकारी प्राप्त हुई है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस सीट आवंटन के इंतजार में सर्वाधिक 4401 विद्यार्थी ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से हैं। आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है कि शेड्यूल्ड ट्राइब एरिया-एसटीए कैटेगरी के विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है अर्थात बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसे जनजाति बहुल क्षेत्रों में फिलहाल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर जागरूकता एवं पढ़ाई के संसाधनों की कमी है।
काउंसलिंग राउंड-2 के आंकड़े कैटेगरी
मेरिट सूची में विद्यार्थियों की संख्या
1. सामान्य-3106
2. ओबीसी एनसीएल-4401
3. ईडब्ल्यूएस-1139
4. एससी-1438
5. एसटी-1030
6. एसटीए-200
7. एमबीसी-306
8.एनआरआई-62
मेरिट सूची में कुल विद्यार्थियों की संख्या-11682
आज जारी की जाएगी सीट-मैट्रिक्स
ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रिक्त एमबीबीएस बीडीएस सीटों की सीट मैट्रिक्स 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड-2 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट से एंट्री-टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा। एंट्री-टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे।
काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल
सीट-मैट्रिक्स का प्रकाशन : 19 नवंबर
ऑफलाइन सीट-अलॉटमेंट व मूल दस्तावेज सबमिशन: 23 से 28 नंवबर
स्थान-आरयूएचएएस कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज-सुभाष नगर जयपुर
फिजिकल रिपोर्टिंग: 24 से 30 नवंबर
स्थान-न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस-मेडिकल कॉलेज, जयपुर
ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 से सीट आवंटन के बाद रेसिग्नेशन संभव नहीं
राउंड-2 में 'मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट' से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे। ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश-अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन/नॉन-अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा।
Published on:
18 Nov 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
