19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

फ्लैट में मां-बेटे ने की आत्महत्या, घटना का दो दिन बाद चला पता

उद्योग नगर थाना क्षेत्र के 80 फीट रोड स्थित एक मल्टी स्टोरी में रहने वाले मां-बेटे ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना का पता दो दिन बाद पड़ोसियों को चला तो पुलिस को सूचना दी।

Google source verification

उद्योग नगर थाना क्षेत्र के 80 फीट रोड स्थित एक मल्टी स्टोरी में रहने वाले मां-बेटे ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना का पता दो दिन बाद पड़ोसियों को चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट तोडऩे के विरोध में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर ढाई घंटे लगाया जाम

थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 80 फीट रोड पर मल्टी स्टोरी पुखराज में फ्लेट नम्बर 302 में सतविंदर कौर (58) और बेटा रॉबिन सिंह (29) रहते थे। रॉबिन का कपड़ों का बिजनेस था। शनिवार शाम 4 बजे करीब बिल्डिंग में रहने वालों ने ही पुलिस को सूचना दी कि सतविंदर के फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद है और उनका फोन भी नहीं लग रहा। दोनों मां-बेटों को उन्होंने दो दिन से देखा भी नहीं है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोडकऱ देखा तो सतविंदर और रॉबिन के शव बेड पर थे। पास ही सल्फास की थैली पड़ी थी। सूचना पर कोटा में ही रहने वाले सितविंदर के भाई भी मौके पर पहुंच गए। कमरे में बेड के दोनों तरफ उल्टियां हो रही थी। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं।

बिजनेस में घाटे की बात लिखी
थानाधिकारी ने बताया कि रॉबिन सिंह की दो कॉपियां कमरे में मिली है। इन कॉपियों में बिजनेस में घाटा होने की बात लिखी है। साथ ही यह भी लिखा है कि हमने जिन्दगी अच्छे से जी है। उसके दोस्तों व मामा ने बहुत मदद की है। उन्हें धन्यवाद लिखा है। लेकिन अनुसंधान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।