10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भांगड़े की मस्ती और सूफियाना अंदाज, दिल जीत गए नन्हें उस्ताद, तस्वीरों में देखिए बच्चों का धमाल

मोशन एजुकेशन की ओर से आयोजित किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुट प्रिन्ट्स 2017 में नन्हें उस्तादों ने नृत्य की प्रस्तुति से रंग जमा दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 25, 2017

Motion education group

किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुट प्रिन्ट्स 2017 में पंजाबी वेशभूषा में भांगड़े की प्रस्तुति देते नन्हें कलाकार।

Motion education group

साउथ इंडियन कलचर से कोटावासियों को रू-ब-रू करवाते नन्हें-मुन्ने बच्चे। बच्चों ने पारंपारिक वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो हॉल ताजियों से गूंज उठा।

Motion education group

यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की इन प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। छोटे उस्तादों ने नाट्य प्रस्तुत कर छात्र और शिक्षकों के रिश्ते जीवंत किए तो बड़ों की आंखें भर आई। बच्चों की दुनिया के यह तमाम रंग बिखरे यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित

Motion education group

बच्चों का सूफियाना अंदाज देख हर कोई खुशियों से तालियां बजाने को मजबूर हो गए और उनकी अदाओं के कायल हो गए।

Motion education group

दुनिया के तमाम रंग बच्चों ने यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित मोशन किड्स एवं अरली लीड डिविजन के वार्षिकोत्सव फुटप्रिन्ट्स 2017 में बिखेरे।

Motion education group

बच्चों ने कार्यक्रम में जंगल-जंगल बात चली है ने जंगलबुक और हवा-हवाई डांस ने चीन की आबोहवा का बखूबी अहसास कराया।

Motion education group

चीन की वेशभूषा में नन्हें उस्तादों की देखिए मनमावन तस्वीर।

Motion education group

सूफियाना अंदाज में बालक।

Motion education group

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के नवरुपों के बखान से हुईा नन्हे-मुन्नों के धमाल ने रिश्तों की बगिया को रंगों से भर दिया। इस मौके पर निदेशक नितिन विजय ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहकर शिक्षा प्राप्त करने एवं अपने सपनों को साकार करने पर बल दिया।