10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चुराने का रखते हैं ये शोक, कोटा पुलिस ने किया पर्दाफाश तो कबूली कईं वारदाते

कोटा. गुमानपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 23, 2017

बाइक चोर

कोटा.

गुमानपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। थानाधिकारी आनंद यादव ने बताया कि चोरी व लूट की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Read More: लुप्त होती कला को घर-घर तक पहुंचाकर रखा जिन्दा तो मिला ऐसा सम्मान की वेबसाइट्स पर दौड़ेगा अब इसका नाम

एएसपी अनंत कुमार व उप अधीक्षक बनेसिंह के निर्देशन में गठित टीम एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में छावनी पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर रही थी। तभी दो बाइकों पर चार जने आए, जिन्हें रोककर बाइक संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे घबरा गए। वाहन संबंधी जांच करने पर पता चला कि दोनों बाइक गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित शॉपिंग सेंटर से दो माह पहले चोरी हुई थी।

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में चारों आरोपितों शमा कॉलोनी छावनी निवासी रफीक (35), छावनी हाल साजीदेहड़ा निवासी अरबाज उर्फ गोलू (19), घौसी मोहल्ला किशोरपुरा हाल कैथून निवासी आबिद (40) व कुम्हार मोहल्ला छावनी निवासी जाकिर हुसैन (48) को गिरफ्तार किया।

Read More: आपनो से घिरे तो लिया फैसला फिर कांग्रेसियो ने दी धमकी तो बदलना पड़ा महापौर को फैसला

चोरी करना कबूला
पूछताछ में आरोपितों ने 9 बाइक चोरी करना कबूला। इनमें से 4 गुमानपुरा थाना क्षेत्र से, 3 नयापुरा थाना क्षेत्र से और 1-1 बाइक अंता व जवाहर नगर थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूला। आरोपितों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Read More: करोड़ों रूपए खर्च कर 2 साल से पटरी पर दौड़ने के लिए यह ट्रैन बजा रही है हॉर्न पर नहीं मिल रहा ग्रीन सिग्नल

परिचितों के पास गिरवी रखते हैं बाइक
सीआई यादव ने बताया कि चोरों ने नया ट्रेंड निकाला है। वो बाइक चोरी करते और उन्हें स्वयं की बताकर परिचितों के पास गिरवी रखकर रकम ले लेते। बाद में उन्हें छुड़ाकर दूसरोंं को बेच देते।