
कोटा.
गुमानपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। थानाधिकारी आनंद यादव ने बताया कि चोरी व लूट की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एएसपी अनंत कुमार व उप अधीक्षक बनेसिंह के निर्देशन में गठित टीम एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में छावनी पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर रही थी। तभी दो बाइकों पर चार जने आए, जिन्हें रोककर बाइक संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे घबरा गए। वाहन संबंधी जांच करने पर पता चला कि दोनों बाइक गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित शॉपिंग सेंटर से दो माह पहले चोरी हुई थी।
पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में चारों आरोपितों शमा कॉलोनी छावनी निवासी रफीक (35), छावनी हाल साजीदेहड़ा निवासी अरबाज उर्फ गोलू (19), घौसी मोहल्ला किशोरपुरा हाल कैथून निवासी आबिद (40) व कुम्हार मोहल्ला छावनी निवासी जाकिर हुसैन (48) को गिरफ्तार किया।
चोरी करना कबूला
पूछताछ में आरोपितों ने 9 बाइक चोरी करना कबूला। इनमें से 4 गुमानपुरा थाना क्षेत्र से, 3 नयापुरा थाना क्षेत्र से और 1-1 बाइक अंता व जवाहर नगर थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूला। आरोपितों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
परिचितों के पास गिरवी रखते हैं बाइक
सीआई यादव ने बताया कि चोरों ने नया ट्रेंड निकाला है। वो बाइक चोरी करते और उन्हें स्वयं की बताकर परिचितों के पास गिरवी रखकर रकम ले लेते। बाद में उन्हें छुड़ाकर दूसरोंं को बेच देते।
Published on:
23 Nov 2017 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
