30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में भाजपा के मुकेश मेघवाल बने जिला प्रमुख

मनरेगा श्रमिक और बीपीएल परिवार से हैं नए जिला प्रमुख

2 min read
Google source verification
कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार बने जिला प्रमुख

कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार बने जिला प्रमुख

कोटा. जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के बाद गुरुवार को जिला प्रमुख का चुनाव हुआ है। इसमें भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमार मेघवाल कोटा के जिला प्रमुख चुने गए। कुल 23 मतों में से उन्हें 13 मत मिले और उन्होंने कांग्रेस की गीता मेघवाल को पराजित किया। गीता को 10 मत मिले। कोटा में दोनों दलों को क्रॉस वोटिंग का डर अंत तक सताता रहा, लेकिन दोनों दलों के किसी सदस्य ने ऐसा नहीं किया।

चुनाव का परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी थी। मतदान से कुछ देर पहले ही उन्हें जिला परिषद कार्यालय लाया गया। पहले भाजपा में वार्ड एक के सदस्य मुकेश वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन बाद में सहमति से मुकेश कुमार मेघवाल के नाम पर मुहर लगी।

यह चर्चा भी रही कि कांग्रेस की ओर से वार्ड एक के सदस्य की पात्रता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। ऐसे में दूसरे सदस्य को प्रत्याशी बनाया गया। इस बारे में चुनाव प्रभारी प्रभुलाल सैनी ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है, शुरुआत से ही मुकेश कुमार मेघवाल के नाम पर सहमति बनी थी। चुनाव लडऩे से पहले मुकेश कुमार मनरेगा श्रमिक रहे हैं और उनका परिवार बीपीएल श्रेणी में है। वे कक्षा 8 तक पढ़े हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता पर रहेगा जोर : जिला प्रमुख
नवनिर्वाचित कोटा जिला प्रमुख मुकेश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, उन्हें इस पद पर कार्य करने का मौका मिला है तो वे जनता की सेवा पूरे मन से करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता पर उनका जोर रहेगा। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और लोगों को छोटी-छोटी तकलीफों के लिए अधिकारियों के लिए चक्कर काटना नहीं पड़े। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए अच्छी व्यवस्था बनाने के साथ जिला परिषद सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।

कोटा में पांच में से चार प्रधान भाजपा के चुने गए

कोटा. कोटा जिले में पंचायतीराज चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। कोटा जिला प्रमुख के साथ पांच में चार पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान चुने गए। पंचायत समिति इटावा से भाजपा के रिंकू कुमार प्रधान चुने गए। इन्हें 7 और कांग्रेस के हजारीलाल मीणा को भी 7 मत मिले। इस कारण लॉटरी से भाजपा के रिंकू कुमार प्रधान चुने गए।

पंचायत समिति सुल्तानपुर से भाजपा की कृष्णा शर्मा प्रधान चुनी गई। इन्हें 11 मत और कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश मालव को 6 मत मिले। पंचायत समिति सांगोद से भाजपा के जयवीरसिंह प्रधान चुने गए। इन्हें 13 मत मिले, जबकि कांग्रेस के कुशलपालसिंह को 6 मत मिले। पंचायत समिति खैराबाद के प्रधान पद पर भाजपा की कलावती प्रधान चुनी गई। इन्हें 14 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी अनिशा वर्मा को 9 मत मिले। पंचायत समिति लाडपुरा के प्रधान के पद पर कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू प्रधान चुने गए। इन्हें 10 मत मिले, जबकि निर्दलीय अनुसुइया को 5 मत मिले। लाडपुरा में भाजपा ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया।