19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सड़क पर खड़े वाहनों पर चिपके मिले नोटिस

कोटा @ पत्रिका. कई लोग सार्वजनिक स्थल पर वाहनों को खड़ा करते हैं, लेकिन अब यह नहीं चलेगा। निगम ऐसे वाहनों को जब्त कर सकता है और संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। नगर निगम कोटा दक्षिण ने ऐसे वाहन जो सार्वजनिक स्थानों पर खड़े हैं, उन पर हाल ही में नोटिस चस्पा किए हैं। जिनमें वाहन नहीं हटाने पर जब्त कर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। हालांकि इन वाहनों में अधिकतर चौपहिया वाहन, जीप, कार खराब व पुराने नजर आए।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Nov 17, 2023

कोटा @ पत्रिका. कई लोग सार्वजनिक स्थल पर वाहनों को खड़ा करते हैं, लेकिन अब यह नहीं चलेगा। निगम ऐसे वाहनों को जब्त कर सकता है और संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। नगर निगम कोटा दक्षिण ने ऐसे वाहन जो सार्वजनिक स्थानों पर खड़े हैं, उन पर हाल ही में नोटिस चस्पा किए हैं। जिनमें वाहन नहीं हटाने पर जब्त कर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। हालांकि इन वाहनों में अधिकतर चौपहिया वाहन, जीप, कार खराब व पुराने नजर आए।

इसलिए बताई जरूरत

कई जगहों पर लोग घरों के बाहर कार व अन्य वाहन खड़े कर देते है। घर व दुकानों के बाहर वाहन खड़े रहते हैं। कई वाहन तो लंबे अर्से तक रोड पर ही खड़े रहते हैं। इससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित हो जाता है। साफ-सफाई में भी परेशानी होती है(

नोटिस इस तरह

नोटिस में बताया गया है कि मार्गो पर निजी वाहन खड़े करके पार्किंग जोन बना दिया हैँ, जो अवैधानिक है।वाहनों को तुरंत प्रभाव से नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।हालांकि इस बारे में विभाग के अधिकारियों ने कुछ कहने से इन्कार किया है।