काेटा. नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण के फ़ायर अनुभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की बहुमंजिला इमारतों समेत निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा संबंधी कमियां पाए जाने पर 30 भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए।
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के अग्निशमन अनुभाग की ओर से शहर की विभिन्न बहुमंजिला हॉस्टल, रेस्टोरेंट्स, बार, रूप टॉप रेस्तरां, एवं निर्माणाधीन इमारतों समेत व्यावसायिक इमारतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 30 भवनों मेंअग्निशमन उपकरण, अग्निशमन एनओसी एवं अग्निशमन के सुचारू उपकरण कार्यशील नहीं मिला। इस पर इमारतों को मौके पर ही नोटिस जारी किए गए।