कैथून थाना क्षेत्र के ढाड़देवी के जंगल में पिकनिक मनाने गए एक युवक की चाकू से जानलेवा हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर कैथून पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है।
मृतक मनोज सुमन (23) बड़े भाई रामराज ने बताया कि छोटे भाई मनोज व भारती के साथ संतोषी नगर में पिछले 6 साल से किराए पर रह रहा था। मनोज डीसीएम फैक्ट्री में सुपरवाइजर था और बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के मिरजापुर का रहने वाला था। रविवार सुबह 7.30 बजे मनोज का दोस्त गोविन्द घर आया और उसे लेकर चला गया। शाम तक भी नहीं आया तो कई बार फोन किए लेकिन फोन नहीं लगा। शाम 7.30 बजे उसके किसी दोस्ता का फोन आया कि तुरंत एमबीएस अस्पताल आ जाओं। अस्पताल पहुंचे तो भाई की मौत की सूचना मिली। जानकारी में आया है कि मनोज दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने ढाडदेवी के जंगलों में गया था। वहां पर दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े का मामला इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक जा पहुची। चाकू के हमले से मनोज की मौत हो गई। मृतक की बहन ने बताया कि भाई को कई बार फोन किया लेकिन फोन ही नहीं लग रहा था। रात 8 बजे करीब पुलिस का फोन आया तो घटना की जानकारी लगी।
इधर, कैथून थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि एमबीएस अस्पताल से रात 7 बजे करीब फोन आया था कि ढाडदेवी के जंगल में एक युवक पर चाकू के हमले में घायल युवक को दो युवक अस्पताल लेकर आए थे। घायल युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची है और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है।