6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जुगाड़ निकालने में माहिर है ये नगर निगम

अधिकारियों से लेकर अभियंताओं को बांटा काम

2 min read
Google source verification

कोटा. नगर निगम प्रशासन ने चुनावी साल में फिल्डिंग जमाना शुरू कर दिया है। इसके लिए अधिकारियों से लेकर अभियंताओं का नए सिरे से कामकाज का बंटवारा किया गया है। अभियंताओं के खाली पदों से सिविल का कामकाज प्रभावित होने के चलते जुगाड़ से व्यवस्था की गई है।
आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल ने एक आदेश जारी कर तीनों उपायुक्तों के साथ इंजीनियरों की नई टीम लगाई है। तीनों जोन में तीनों उपायुक्तों के साथ प्रभारी भी लगाए हैं। कामकाज को गति देने के लिए रामपुरा और मुख्यालय जोन पर एक-एक अधिशासी अभियंताओं को तथा विज्ञान नगर जोन में उपायुक्त के साथ अधिशासी अभियंताओं को लगाया गया है। कार्यवाहक अधिशासी अभियंता एक्यू कुरैशी को मजबूत किया गया है। उन्हें निगम में प्रोजेक्ट सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जनसहभागिता के कार्य, दशहरा मैदान के प्रोजेक्ट का काम भी कुरैशी को सौंपा गया है।

BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया

एेसे निकाली गली
आयुक्त ने अभियंताओं के खाली पदों की समस्या के चलते कार्यवाहक की व्यवस्था से जुगाड़ किया है। इसमें एक दर्जन कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंताओं तथा कुछेक सहायक अभियंताओं को कार्यवाहक अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बिठा दिया है। एक्सईएन महेन्द्रसिंह, एईएन प्रकाश शर्मा, संजय विजय, जेईएन अनुराधा गुप्ता तथा अंशुल जौहरी का तबादला होने के कारण यह व्यवस्था की गई है।

Read More:"शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस" से पीड़ित है ये नगर निगम

रामपुरा जोन : उपायुक्त
प्रेमशंकर के पास एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज, तीन सहायक अभियंता तथा चार कनिष्ठ अभियंताओं की टीम है।

मुख्यालय जोन : उपायुक्त श्वेता फगेडि़या हंै, उनकी टीम में एक्सईएन ए.क्यू. कुरैशी, दो सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता हैं।

विज्ञान नगर जोन : उपायुक्त राजेश डागा हंै, उनकी टीम में प्रभारी अधिकारी व एसई अवधेश दुबे, एक्सईएन महेशचन्द्र शर्मा, छह सहायक अभियंता तथा सात कनिष्ठ अभियंता हैं। दुबे हेल्पलाइन, बंधा धर्मपुरा गौशाला व कायन हाउस का काम देखेंगे। उनके अधीन दिनेश शर्मा को लगाया है।

Read More:हरकत में आया नगर निगम पकड़े दो दर्जन मवेशी