कोटा

जो काम महापौर पांच साल में नहीं कर पाए, उपायुक्त ने एक दिन में कर दिखाया

भारी पुलिस जाब्ते के साथ निगम ने विज्ञान नगर में हटाए अतिक्रमण

less than 1 minute read
Feb 17, 2020
जो काम महापौर पांच साल में नहीं कर पाए, उपायुक्त ने एक दिन में कर दिखाया

कोटा। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को भारी पुलिस जाप्ते के साथ विज्ञान नगर, संजय गांधी चौराहे पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने स्पष्ट कह दिया कि कार्रवाई जारी रखेंगे। विरोध को दरकिनार करते हुए कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। सख्ती को देखकर दुकानदार दुकानों के आगे के टिनशेड व अन्य कब्जे खुद ही हटाने में जुट गए।उपायुक्त व अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रभारी राठौड़, उपायुक्त राजपालसिंह दस्ते के साथ विज्ञान नगर पहुंचे और मुनादी करवाई कि तत्काल अतिक्रमण हटा लें,अन्यथा तोड़ दिए जाएंगे। लेकिन व्यापारियो ं गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद तो दस्ते ने जेसीबी मशीन की मदद से दुकानों के आगे टिनशेड, पक्के कब्जे व लोहे की झाडिय़ां लगाकर किए गए कब्जों को तोड़ दिया। यहां बड़ी संख्या मे नॉन वेज के ठेले लगा रखे थे, उन्हें भी हटा दिए। एक दुकानदार तो काउन्टर लगाकर आधी सड़क पर ही कब्जा कर रखा था।

Published on:
17 Feb 2020 10:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर