8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादशाह की सवारी में झलका राजसी वैभव…देखिए सांगोद न्हाण की खूबसूरत तस्वीरें

सांगोद न्‍हाण में  राजसी ठाठ-बाठ से निकली बादशाह की सवारी निकाली गईा इस दौरान  अमीर उमराव एवं किन्नरों के नृत्य ने बरसों पुरानी राजसी संस्कृति को साका

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Mar 06, 2018

Nahan Folk Festival

सांगोद में राजसी ठाठ-बाठ से निकाली गई बादशाह की सवारी में पालकी पर सवार बादशाह।

सांगोद. यहां सोमवार को राजसी ठाठ-बाठ से निकली बादशाह की सवारी के साथ ही न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा के न्हाण का समापन हुआ। पांच दर्जन से अधिक अमीर उमराव एवं किन्नरों के नृत्य ने बरसों पुरानी राजसी संस्कृति को साकार कर दिया। सवारी में इस बार स्वांगों की कमी अखरी। न्हाण के पारम्परिक लोकगीतों की धमक भी डीजे पर बजते आधुनिक संगीत के शोर में दब गई।

Read More: बिजली निगम के चीफ इंजीनियर पर भड़के राजावत, कहा- अपनी औकात में रहे पचेरवाल, मुझे चुनौती देना गंभीर अपराध

न्हाण के परम्परागत संगीत बोल शंकर्या रे, नगीनों म्हारों घुम ग्यों रे जैसे लोकगीत सिर्फ बैंडबाजे तक सीमित रहे। देर शाम साढ़े पांच बजे नावघाट क्षेत्र से शुरू हुई बादशाह की सवारी पुराना बाजार, खाड़ा, गढ़ चौक होते हुए लक्ष्मीनाथ के चौक में पहुंची। नावघाट से खाड़े तक जगह-जगह मकानों व दुकानों की छतें लोगों से ठसाठस भरी नजर आई।