
Good News : कोटा से देहदरादून के लिए नई ट्रेन सेवा 25 से
कोटा. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नन्दादेवी एक्सप्रेस की सेवा को विस्तारित करने के आदेश की पालना इस सप्ताह कर दी।
गाड़ी संख्या 12402 नन्दा देवी एक्सप्रेस को आगामी 25 अगस्त से देहरादून से कोटा एवं गाड़ी संख्या 12201 को 26 अगस्त से कोटा से देहरादून के बीच चलाया जाएगा।
यह गाड़ी मार्ग में दोनों तरफ हरिद्वार, रूड़की, मुजफ्फरपुर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, नई दिल्ली, निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी और सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
दस डिब्बों की इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोच, गार्ड कम ब्रेकवान के दो कोच रहेंगे। 25 अगस्त को देहरादून से कोटा आने वाली ट्रेन में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
वहीं कोटा से 26 अगस्त को पहली बार ट्रेन रवाना होगी। इस दिन यह पहली ट्रिप के लिए ही इस ट्रेन में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। एसी तृतीय श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 42 और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में प्रतीक्षा सूची 15 चल रही है। वहीं एसी प्रथम श्रेणी की भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। कोटा से यह ट्रेन शाम 7.55 बजे रवाना होगी।
रेलवे ने माल ढुलाई से कमाए 259 करोड़
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल, मई, जून और जुलाई में माल ढुलाई से 259 करोड़ 47 लाख का राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। मंडल में केवल जुलाई में 57 करोड़ 30 लाख की आय हुई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया किअधिकरी-कर्मचारी लक्ष्य बनाकर लगातार आय बढ़ा रहे हैं।
Published on:
22 Aug 2019 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
