11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान सरकार ने नैनवां एसडीएम को किया सस्पेंड, आरएएस अधिकारी ने दिनदहाड़े पेट्रोप पम्प पर दागी थी गोलियां

Nanwan SDM suspended: पेट्रोलपम्प पर फायरिंग करने के मामले में राज्य सरकार ने नैनवां एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 24, 2019

Nanwan SDM suspended

राजस्थान सरकार ने नैनवां एसडीएम को किया सस्पेंड, आरएएस अधिकारी ने दिनदहाड़े पेट्रोप पम्प पर दागी थी गोलियां

बूंदी. नैनवां उपखण्ड अधिकारी कैलाश गुर्जर को फायरिंग करना मंगलवार को भारी पड़ गया। राज्य सरकार ने एसडीएम गुर्जर को सस्पेंड कर दिया है। कार्मिक विभाग ने जिला कलक्टर की रिपोर्ट पर एसडीएम का आचरण अशोभनीय मानते हुए निलम्बन के आदेश जारी किए हैं।

Read More: बड़ी खबर: सरकारी कार में सवार एसडीएम ने दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर दागी गोलियां, मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि नैनवां से दस किमी दूर टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में एनएच 148-डी पर कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर सोमवार को सरकारी कार में सवार नैनवां उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर ने एयरगन से फायर कर दिए थे। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद चौकीदार और चाय की थड़ी संचालक त्रिलोक सैनी, ट्रक चालक सत्यनारायण सैनी दीवार के पीछे छुप गए। बाद में कार नैनवां की तरफ चली गई। पेट्रोल पम्प मालिक मुकेश कुमार जैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार नैनवां के एसडीओ की थी। बाद में पुलिस नैनवां एसडीओ कार्यालय पहुंचे और पूछताछ की।

Read More: राजस्थान: पुलिस जवानों ने सरेआम ग्रामीणों को दी धमकी-'इतना मारेंगे कि शक्ल तक पहचान नहीं पाओगे'

एसडीओ ने पुलिस को बताया कि फायरिंग मैंने की थी। सुबह कार से मॉर्निंग वॉक के लिए गया तो अवैध बजरी-पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकल रही थी। उन पर कार्रवाई के दौरान एयरगन से पानी से भरे ड्रम पर दो बार फायरिंग की थी। तब पता नहीं था कि यह टोंक जिले का क्षेत्र है। फायरिंग से ड्रमों में छेद हो गए।