
कोटा की मण्डली ही करेगी रामलीला का मंचन..पांच जगह होगा रामकथा का आयोजन ,दशहरा मेले को देंगे भवय रूप
कोटा.राष्ट्रीय दशहरा मेले में कोटा की मण्डली ही रामलीला का मंचन करेगी। मण्डली का चयन शुक्रवार को कर दिया है। राघव कला केन्द्र को यह जिम्मा सौंपा गया है। राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुतियों के रिकॉर्ड के आधार पर चयन किया गया है।
प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद दिलीप पाठक ने सिने संध्या में गायक कलाकार सोनू निगम को 58 लाख रुपए में बुलाने के लिए डाली गई निविदाओं में मेला समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निविदा की जांच के लिए आयुक्त व राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी शर्तें जोड़ी गई कि निविदा प्रक्रिया में अन्य इवेंट कम्पनियां भाग नहीं ले पाई। दो इवेंट कम्पनियों ने ही इसमें भाग लिया था।
कहा कि निविदा प्रपत्रों को भरने की लिखावट भी एक ही प्रतीत हो रही है। मिलीभगत कर दरें डाली गई है। टेण्डर में पूल हुआ है। निगम में पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी के कार्यकाल में सिने संध्या में सोनू निगम ने 2.51 लाख रुपए में प्रस्तुति दी थी। उधर पार्षद राखी गौतम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की राशि में कटौती कर बाढ़ पीडि़तों की मदद में राशि खर्च की जाए।
Published on:
20 Sept 2019 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
