21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट का परिणाम जारी, 18 लाख का इंतजार खत्म, राजस्थान की तनिष्का अव्वल

नीट यूजी परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले लगभग 18 लाख विद्यार्थियों का बुधवार रात को इंतजार खत्म हो गया है। एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ऑल इंडिया में पहली रैंक पर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET पर क्या रुख है केंद्र का, लोकसभा में दिया चौंकाने वाला जवाब

NEET पर क्या रुख है केंद्र का, लोकसभा में दिया चौंकाने वाला जवाब

कोटा. नीट यूजी परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले लगभग 18 लाख विद्यार्थियों का बुधवार रात को इंतजार खत्म हो गया है। एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ऑल इंडिया में पहली रैंक पर रही हैं। तनिष्का ने 715 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा के लिए कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (नीट) देश में स्वीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुष और अन्य कॉलेजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा है। पहली रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा तनिष्का ने एलन कैरियर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। एनटीए के इतिहास में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए वर्ष-2022 में क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स अब तक के न्यूनतम स्तर पर हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2021 में जनरल-कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स जहां 138 थे, जबकि वर्ष-2022 में यह घटकर 117 रह गए हैं। इसी प्रकार ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स-108 से गिरकर 93 रह गए।

रैंक- स्टूडेंट-राज्य1-तनिष्का-राजस्थान

2-वत्स आशीष बत्रा-दिल्ली

3-ऋषिकेश नागभूषण गंगुले-कर्नाटक

4-रुचा पावाशे-कर्नाटक

5-एराबेली सिद्धार्थ राव-तेलंगाना