
NEET UG 2021 : 323 एमबीबीएस सीटें रिक्त
कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नई दिल्ली की ओर से देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिप्मेर मेडिकल संस्थानों की 323 एमबीबीएस रिक्त सीटों के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। वैकेंट सीट मैट्रिक्स के अनुसार सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिप्मेर संस्थानों में कुल 323 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं। एम्स दिल्ली व जोधपुर के अतिरिक्त लगभग सभी एम्स संस्थानों में रिक्त एमबीबीएस सीटों की उपलब्धता है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, पूर्व रजिस्टर्ड एवं पात्र विद्यार्थियों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत 20 व 21 अप्रेल को चॉइस-फिलिंग एवं लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सीट आवंटन का परिणाम 23 अप्रेल को जारी किया जाएगा। सफल विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करने के लिए 24 से 28 अप्रेल का समय दिया गया है।
रिपोर्टिंग की प्रक्रिया आवंटित मेडिकल संस्थान पर ही पूर्ण की जाएगी। सीट आवंटन एवं रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तय समय में पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित संस्थानों को शनिवार एवं रविवार को भी कार्य दिवस घोषित करने के लिए कहा गया है। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी।
इस अंडरटेकिंग के अनुसार यदि विद्यार्थी को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत कोई एमबीबीएस सीट आवंटित की जाती है तो उसे ज्वॉइन करना अनिवार्य होगा। ज्वॉइन नहीं करने की स्थिति में विद्यार्थी की 50 हजार सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी। सिक्योरिटी राशि जब्त करने के अतिरिक्त विद्यार्थी पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई का प्रावधान है।
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की वेकेंट सीट मैट्रिक्स जारी
- एम्स संस्थानों में 39 एमबीबीएस सीटें रिक्त।
- जिप्मेर कराईकाल 18 एमबीबीएस सीटें रिक्त।
एम्स संस्थानों में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की स्थिति
- जनरल कैटेगरी-12
- ओबीसी कैटेगरी-9
- ईडब्ल्यूएस- 1
- एससी कैटेगरी-8
- एसटी कैटेगरी-2
- पीडब्ल्यूडी कैटेगरी-7
Published on:
19 Apr 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
