12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2021: एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का परिणाम जारी

राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया गया। स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से जारी की गई 218 पेजों की अलॉटमेंट सूची में कुल 3912 विद्यार्थी सफ ल घोषित किए गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Feb 03, 2022

NEET UG 2021: एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का परिणाम जारी

NEET UG 2021: एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का परिणाम जारी

कोटा. राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया गया। स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से जारी की गई 218 पेजों की अलॉटमेंट सूची में कुल 3912 विद्यार्थी सफ ल घोषित किए गए। राजस्थान राज्य के मेडिकल संस्थानों की कुल आवंटित 3912 एमबीबीएस बीडीएस सीटों में 3099 एमबीबीएस सीटें व 813 बीडीएस सीटें आवंटित की गईं। कुल आवंटित 3099 एमबीबीएस सीटों में से 1691 गवर्नमेंट सीटें, 109 एनआरआई सीटें, 499 मैनेजमेंट सीटें व 800 प्राइवेट सीटें आवंटित की गईं।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/jee-main-date-not-declared-engineering-colleges-exams-affected-7312895/
सीट आवंटन में सफ ल विद्यार्थी 4 से 8 फ रवरी शाम 5 बजे तक सीट अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट ले सकेंगे। रिपोर्टिंग व ज्वाइनिंग के लिए भी 4 से 8 फ रवरी का समय निर्धारित है। रिपोर्टिंग व ज्वाइनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। जिन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट व गवर्नमेंट सोसायटी के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीट आवंटित की गई है, उन्हें 4 से 8 फ रवरी के मध्य सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज.जयपुर में रिपोर्ट करना होगा। प्राइवेट मेडिकल डेंटल संस्थानों में आवंटित सीट के लिए विद्यार्थियों को इसी समयावधि में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर को रिपोर्ट करना होगा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/all-india-neet-ug-counselling-first-round-of-provisional-seat-allotme-7310821/

करनी होगी फि जिकल रिपोर्टिंग, मान्य नहीं होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग
एमसीसी नई दिल्ली ने ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड-1 के सीट आवंटन सफ ल विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार आवंटित मेडिकल संस्थान को ऑनलाइन या फि जिकल रिपोर्टिंग कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के बाद ही विद्यार्थियों को संबंधित मेडिकल संस्थान द्वारा एडमिशन लेटर जारी किया जाएगा। विशेष ध्यान रखे कि आवंटित मेडिकल संस्थान द्वारा एडमिशन लेटर जारी किए जाने के बाद ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग को वैद्य माना जाएगा। यदि विद्यार्थी काउंसलिंग राउंड-1 से आवंटित सीट को रिटेन करते हुए राउंड-2 में अपग्रेड करना चाहता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग मान्य नहीं होगी। ऐसे विद्यार्थियों को अनिवार्य तौर पर फि जिकल रिपोर्टिंग ही करनी होगी।