
इस वर्ष भी एम्स नई दिल्ली व जिप्मेर-पुडुचेरी टॉपर्स की पहली पसंद रही। हाल ही में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया। जिसमें मेरिट सूची के पहले 50 विद्यार्थियों में से 48 को एम्स नई दिल्ली व 2 विद्यार्थियों को जिप्मेर-पुडुचेरी आवंटित किया गया है।
ऑल इंडिया रैंक 38 व ऑल इंडिया रैंक 49 को जिप्मेर-पुडुचेरी आवंटित किया गया। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रोविजनल रिजल्ट है, विद्यार्थी इसे फाइनल रिजल्ट समझने की भूल नहीं करें। विद्यार्थी इस रिजल्ट के आधार पर आवंटित सीट पर विधिक रुप से किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं जता सकते।
देव शर्मा ने बताया कि यदि विद्यार्थी को सीट आवंटन के इस परिणाम पर कोई आपत्ति है तो वे 24 अगस्त तक mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां दर्ज नहीं होने की स्थिति में प्रोविजनल रिजल्ट को ही फाइनल माना जाएगा।
नीट यूजी 2024 के रि-रिवाइज्ड परीक्षा परिणाम के अनुसार, 17 विद्यार्थियों ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया था। इन सभी विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंक 1.01 से लेकर 1.17-प्रदान की गई। इन सभी विद्यार्थियों को एम्स में दिल्ली में एमबीबीएस सीट आवंटित की गई है।
Published on:
24 Aug 2024 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
