19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी: ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2023 के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन-विंडो को ओपन किया गया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया। नोटिफिकेशन के अनुसार, विद्यार्थियों को स्थायी/वर्तमान पते, मोबाइल नंबर, ईमेल-एड्रेस में त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Apr 08, 2023

नीट यूजी: ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली

नीट यूजी: ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2023 के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन-विंडो को ओपन किया गया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया। नोटिफिकेशन के अनुसार, विद्यार्थियों को स्थायी/वर्तमान पते, मोबाइल नंबर, ईमेल-एड्रेस में त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को आधार वेरीफाइड, आधार नान वेरीफाइड दो-भागों में बांटा गया है। आधार वेरीफाइड तथा आधार नॉन वेरीफाइड विद्यार्थी नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों को जांच कर त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूर्ण करें। त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 10 अप्रेल तक पूर्ण की जा सकती है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी ने त्रुटि सुधार का यह अंतिम अवसर विद्यार्थियों को दिया गया।

- 499 राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय शहरों में 7 मई को होगा आयोजन
नीट यूजी का आयोजन 499 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शहरों में किया जाएगा। परीक्षा पेन पेपर मोड पर 7 मई को आयोजित होगी। इस बार 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जो एक रेकॉर्ड है। जबकि गत वर्ष इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की होगी। परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है।