19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

मामूली बात पर पड़ोसी भिड़े, महिला पर किया तलवार से वार

- पुलिस ने मारपीट को लेकर किया क्रॉस केस दर्ज

Google source verification

कोटा

image

Dhirendra Joshi

Mar 21, 2023

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र की शमा कॉलोनी में सोमवार देर शाम को पड़ोसियों में झगड़े के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिला पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के सिर में चोट आई। घायल महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि छावनी की एक मीनार कॉलोनी निवासी चेतना प्रजापति की बुजुर्ग मां शमा कॉलोनी में रहती है। मकान के सामने पेड़ से गिरने वाले पत्ते पड़ोसी सत्यनारायण के मकान के बाहर पड़े थे। इस बात को लेकर सोमवार शाम को सत्यनारायण व उसकी पत्नी का चेतना की मां से झगड़ा हो गया। इसकी जानकारी लगने पर चेतना व उसका पति देवेन्द्र प्रजापति शमा कॉलोनी गए। वहां जाते ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों मेंं जमकर मारपीट हो गई। चेतना ने आरोप लगाया कि सत्यनारायण ने उसके मुंह पर वार किया। इससे उसके आंख पर चोट है व गाल पर घाव हुआ। उधर दूसरे पक्ष के सत्यनारायण ने भी मारपीट की रिपोर्ट दी है। उसने आरोप लगाया कि मारपीट में उसके सिर में चोट आई है। एएसआई ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़