
कोटा. कोटा संभाग में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय मंत्रालयों के छह सदस्यीय दल ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर नुकसान का आकलन किया। जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों, गिरे हुए घरों को देखकर अधिकारियों ने कहा, नुकसान बहुत हुआ है, मदद की जरूरत है। दिल्ली से आए अधिकारी भी नुकसान को देखकर दंग रह गए। कोटा जिले में टीम ने इटावा क्षेत्र के हथोली, बोरदा, सन्मानपुरा, गिरधरपुरा सहित कई गावों में अतिवृष्टि व बाढ़ से खराब हुई फसलों एवं क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। इस दौरान टीम सदस्यों ने ग्रामीणों से भी बात की। ग्रामीणों ने केंद्रीय टीम के सदस्यों को बताया कि अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया है। मकान ढह जाने से लोग बेघर हो गए। साथ ही, फसलें भी नष्ट हो गई हैं। इससे परिवार का पेट पालने की चिंता सता रही है। गिरधरपुरा के ग्रामीणों ने गांव को दूसरे स्थान पर बसाने की मांग रख दी। बुजुर्गों ने अधिकारियों को बताया कि जीवन में पहली बार ऐसा जलजला देखा है। गांव में एक ही रात में सब कुछ तबाह हो गया। अभी भोजन पड़ोस के गांव व प्रशासन के भरोसे मिल रहा है। अब न तो सिर छुपाने के लिए छत है, न ही तन ढकने के लिए कपड़े और न ही खाने के लिए राशन बचा है।
कोटा जिले में कोटा नगर निगम क्षेत्र के साथ इटावा व सांगोद के शहरी क्षेत्रों के अलावा जिले में 508 गांव अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हैं। इनमें सोयाबीन, उड़द एवं अन्य खरीफ फसलों 90 प्रतिशत तक खराब हो गई। बड़ी संख्या में सार्वजनिक एवं निजी सम्पतियों को क्षति पहुंची है। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल में दो टीम शुक्रवार को भी दौरा करेंगी। प्रथम टीम में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुमन्त सिंह, वित्त मंत्रालय में सलाहकार आरबी कौल एवं जल संसाधन मंत्रालय में निदेशक एचएच सेंगर शामिल हैं। ये कोटा एवं बूंदी जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कर रहे हैं। वहीं दूसरे केन्द्रीय दल में कृषि विभाग में निदेशक आरपी सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में क्षेत्रीय अधिकारी आलोक दीपंकर सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय में अवर सचिव एस.बी. तिवारी शामिल हैं। ये बारां एवं झालावाड़ जिले में नुकसान का जायजा ले रहे हैं।
बिरला की पहल पर आई केन्द्रीय टीम
गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गत शनिवार व रविवार को कोटा संभाग का दौरा किया था। इस दौरान हेलीकॉप्टर से सर्वे के बाद मौके पर भी जाकर हालात देखे। दिल्ली पहुंचते ही स्पीकर बिरला ने गृह मंत्री अमित शाह से कोटा संभाग में अतिवृष्टि से हुई तबाही के संदर्भ में बात की। इसके बाद गृह सचिव को तत्काल एक टीम कोटा संभाग में भेजने के लिए निर्देश दिए।
Published on:
13 Aug 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
