राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा अब औपचारिक शिक्षा के साथ डिजिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा। विद्यार्थियों को डिजिटल पढ़ाई के साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। आरटीयू कोटा व राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के मध्य कुलपति भवन में बुधवार को करार हुआ। इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. एसके सिंह व राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली यानी एनआईईएलआईटी के महाप्रबंधक प्रो. मदन मोहन त्रिपाठी ने एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
आरटीयू कुलपति ने बताया कि आरटीयू में विभिन्न प्रकार के नए कोर्सेज शुरू होंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार व जॉब के अवसर बढ़ेंगे। एनआईईएलआईटी के कोर्स को करिकुलम में भी शामिल करेंगे। जिससे जॉब मिलने में आसानी होगी। शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की ओर बढ़ेंगे। दिल्ली में टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर यहां भी विद्यार्थियों के पास दो-दो जॉक के अवसर रहेंगे। इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करेंगे। साथ ही एनआईईएलआईटी संस्थान आरटीयू के साथ बीटेक कम्प्यूटर साइंस डिग्री कोर्स खोलने जा रहा है। इससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को फायदा होगा। शिक्षकों का आदान-प्रदान भी होगा। संबद्ध कॉलेजों को भी इनसे जोड़ेंगे। इससे उन्हें भी फायदा होगा। कुलपति ने कहा कि दोनों संस्थानों के मिलकर कार्य करने से राजस्थान प्रदेश में डिजिटल साक्षरता, गुणवत्ता आधारित रोजगार, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/cs-in-iit-got-lowest-marks-this-year-7871191/
केकड़ी संस्थान में नए कोर्स शुरू करने जा रहे
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के महाप्रबंधक प्रो. मदन मोहन त्रिपाठी ने बताया कि हम राजस्थान के केकड़ी में हमारे संस्थान में आरटीयू के साथ मिलकर औद्योगिक सहयोग से एक स्नातक स्तरीय अभियांत्रिकी कार्यक्रम का संचालन करने की योजना में बना रहे है। यहां बीटके व एमटेक के नए कोर्स शुरू करेंगे। इसमें आर्टिफिशियल, साइबर सिक्यूरिटी, रोबोटिक व ऑटोमेशन जैसे कई नए कोर्स रहेंगे। इससे विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की संभावना रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान स्लिक पर भी काम कर रही है। आरटीयू के विद्यार्थियों व इण्डस्ट्रीज के बीच गेप बनी हुई है। उसे दूर करते हुए उन्हें बेहतर प्लेसमेंट देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा संस्थान प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थियों को लघु अवधि प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उन्मुख बनाने का कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/art-workshop-at-kota-garh-palace-7871360/
यह रहे मौजूद
आरटीयू के कुलसचिव प्रहलाद मीना, डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. अनिल के. माथुर, डीन छात्र कल्याण प्रो. अरविंद द्विवेदी, डीन शोध प्रो. राम स्वरूप मीना, डीन अभियांत्रिकी प्रो. सुरेन्द्र सिंह राठौड, डीन प्रबंध संकाय डाॅ. शरद माहेश्वरी, डीन कंप्यूटर अनुप्रयोग, प्रो. चन्द्र प्रकाश गुप्ता, डीन विज्ञान तथा मानविकी प्रो. विवेक पांडे, डीन अकादमिक प्रो. धीरज पलवलिया, जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. सुनील दत्त पुरोहित, संपदा अधिकारी डाॅ. साकेत माथुर, डीन उद्योग-संस्थान सम्बन्ध प्रो. रंजन माहेश्वरी के संग दिल्ली संस्था के कुलसचिव शमीम खान उपस्थित रहे।