
नए अस्पताल अधीक्षक गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती, दी प्लाज्मा थैरेपी
कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सी.एस. सुशील की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सोमवार को कोविड अस्पताल (covid hospital)में भर्ती किया गया। मंगलवार को उन्हें प्लाज्मा थैरेपी (Plasma therapy)दी गई। डॉक्टरों की मेडिकल टीम उनके सुपरविजन में लगी है।
मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की सीनियर फिजिशियन डॉ. दीप्ती शर्मा ने बताया कि अधीक्षक डॉ. सुशील 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव (corona positive)पाए गए थे। वे तब से होम आइसोलेशन (Home isolation) में थे। कोरोना के साथ उन्हें न्यूमोनिया भी हुआ है। वे पहले से डायबिटिज व अस्थमा के मरीज भी है। ऐसे में उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। सोमवार को उनकी सिटी स्कैन कराई गई। जिसमें फेफड़ों में संक्रमण (Lung infection)ज्यादा पाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें एंटी वायरल दवाइयां दी गई। उन्हें ऑक्सीजन पर लिया। मंगलवार को डॉ. दीप्ती शर्मा, डॉ. अमित पटेल, लैब टेक्निशियन हंसराज मेहरा की टीम ने उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी है। ऐसे केस में प्लाज्मा थैरेपी देकर ही गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकती है।
Published on:
18 Aug 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
