16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अस्पताल अधीक्षक गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती, दी प्लाज्मा थैरेपी

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सी.एस. सुशील की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सोमवार को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार को उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई। डॉक्टरों की मेडिकल टीम उनके सुपरविजन में लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 18, 2020

नए अस्पताल अधीक्षक गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती, दी प्लाज्मा थैरेपी

नए अस्पताल अधीक्षक गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती, दी प्लाज्मा थैरेपी

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सी.एस. सुशील की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सोमवार को कोविड अस्पताल (covid hospital)में भर्ती किया गया। मंगलवार को उन्हें प्लाज्मा थैरेपी (Plasma therapy)दी गई। डॉक्टरों की मेडिकल टीम उनके सुपरविजन में लगी है।

read more : घर के बाहर खेलते गायब हुआ मासूम, दो दिन बाद नाले में मिला शव

मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की सीनियर फिजिशियन डॉ. दीप्ती शर्मा ने बताया कि अधीक्षक डॉ. सुशील 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव (corona positive)पाए गए थे। वे तब से होम आइसोलेशन (Home isolation) में थे। कोरोना के साथ उन्हें न्यूमोनिया भी हुआ है। वे पहले से डायबिटिज व अस्थमा के मरीज भी है। ऐसे में उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। सोमवार को उनकी सिटी स्कैन कराई गई। जिसमें फेफड़ों में संक्रमण (Lung infection)ज्यादा पाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें एंटी वायरल दवाइयां दी गई। उन्हें ऑक्सीजन पर लिया। मंगलवार को डॉ. दीप्ती शर्मा, डॉ. अमित पटेल, लैब टेक्निशियन हंसराज मेहरा की टीम ने उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी है। ऐसे केस में प्लाज्मा थैरेपी देकर ही गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकती है।