18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में होगी कॉमेडी व रोमांटिक शो की शूटिंग

सेवन वंडर व चंबल की वादियों ने किया आकर्षित चिडि़याघर फैम जीतू शिवहरे होंगे लीड एक्टर

less than 1 minute read
Google source verification
KOTA

कोटा में होगी कॉमेडी व रोमांटिक शो की शूटिंग

कोटा. चिडि़याघर धारावाहिक फैम जीतू शिवहरे जल्द कोटा में रोमांटिक व कॉमेडी शो के लिए शूटिंग करेंगे। डायरेक्टर आयुष सक्सेना व कैमरामैन टीम के साथ शनिवार को कोटा पहुुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल शो का नाम व कहानी को सस्पेंस रखा है, लेकिन इतना बताया है कि यह शो रोमांटिक व कॉमेडी होगा, जिसे परिवार के लोग साथ में मिलकर देख सकेंगे। शूटिंग अक्टूबर तक शुरू होगी।

अजर-अमर रहेंगे नीरज के गीत व नाम

सेवन वंडर व चंबल समेत अन्य स्थानों को शूट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारावाहिक की शूटिंग कोटा के अलावा मुम्बई में की जाएगी। चिडि़याघर में GADHA PRASAD का किरदार निभाने वाले जीतू शिवहरे ने कहा कि कोटा के सेवन वंडर्स व चंबल की खूबसूरती का जिक्र सुनकर ही यहां आए हैं। स्थानीय कलाकारों को भी इसमें अवसर दिया जाएगा। यहां के कॉचिंग्स की भी काफी तारीफें सुनी है। यहां काफी एनर्जी है। फिल्म की शूटिंग के लिए जो लोकेशन चाहिएं, वे यहां हैं। बजट और बाकी सब कारणों से कोटा का चयन किया है।

एक सवाल के जवाब मे शिवहरे ने कहा कि आज के बच्चों को कुछ समझाने की जरूरत नहीं। आज की जनरेशन डिजिटल है। हम जहां सोचना खत्म कर देते हैं, वहां से वे सोचना शुरू करते हैं। उन्होंने कोटा में थियेटर को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।