कोटा

छात्रसंघ चुनाव मतगणना के चलते विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी

यातायात पुलिस उपाधीक्षक नारायणलाल ने बताया कि अंटाघर चौराहे से सूचना केन्द्र एवं अंटाघर चौराहे से बड़ तिराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का यातायात बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Sep 10, 2018
छात्रसंघ चुनाव मतगणना के चलते विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी

कोटा. छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को देखते हुए शहर में मंगलवार सुबह 10 बजे से परिणाम जारी होने तक यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक नारायणलाल ने बताया कि अंटाघर चौराहे से सूचना केन्द्र एवं अंटाघर चौराहे से बड़ तिराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का यातायात बंद रहेगा।

'बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों के किसान पुर्नव्यवस्थापन की मांग कर रहे है'

1. रेलवे स्टेशन से एरोड्राम सर्किल तक जाने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक खेड़ली फाटक, दो रास्ता, सूचना केन्द्र, सांघी धर्मशाला, नयापुरा थाने के सामने, रेणी फाटक, सीबी गार्डन होते हुए अग्रसेन चौराहा, जनता घाट सरोवर रोड होते हुए जाएंगे।

2. एरोड्राम सर्किल से स्टेशन की ओर जाने वाले दुपहिया व चौपहिया, बस, मिनी बस व टेम्पो समेत अन्य वाहन कोटड़ी तिराहा, वल्लभबाड़ी मोड़, गीता भवन रोड, अग्रसेन चौराहा, उम्मेद पार्क सर्किल, रत्ना नर्सिंग होम के सामने से सांधी धर्मशाला, एमबीएस अस्तताल से दो रास्ता होकर निकल सकेंगे।

3.रेलवे स्टेशन से एरोड्राम के लिए पुराना मनोज टॉकिज, काली सड़क, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए लिंक रोड से नई धानमंडी से एरोड्राम आ सकेंगे। माला फाटक, मिलेट्री एरिया से सूचना केन्द्र की ओर से आने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सांघी धर्मशाला, जेके लोन चिकित्सालय से सूचना केन्द्र का मार्ग बंद रहेगा।

4. आईएल चौराहा, जाट हॉस्टल, तलवंडी रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। तलवंडी से विज्ञान नगर की तरफ जाने वाले वाहन जाट हॉस्टल से शीला चौधरी रोड से ही आ-जा सकेंगे। विज्ञान नगर से तलवंडी के वाहनों का भी यही रूट रहेगा।

Published on:
10 Sept 2018 09:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर