
कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष और सुपरवाइजर धमका रहे हैं...मेरे पास अब कोई चारा नहीं बचा
तालेड़ा. क्षेत्र के नयाबरधा गांव निवासी डेयरी संचालक बंशीलाल की मौत के मामले में परिजनों ने तालेड़ा थाना पुलिस को सुसाइड नोट सौंपा है। सुसाइड नोट में कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष व दो अन्य लोगों के नाम बताए गए हैं, जिन्होंने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंशीलाल ने 19 मई को अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका तीन दिन तक कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार चला। २१ मई की शाम को उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों को बंशीलाल के कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट मिला।
यह लिखा सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में लिखा है कि 'कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष श्रीलाल गुंजल, सुपरवाइजर प्रभुलाल गोचर, आरपी गोपाल ने लाखों रुपए लिए और बीएमसी (बल्क मिल्क कोलर) दी। कई बार बीएमसी को बंद कर दिया। वापस चालू करने के लिए रुपए देता रहा। ऐसे में कहां तक पैसे देते रहता। मना किया तो फिर से बीएमसी को ले जाने का आदेश निकाल दिया। संजू मुझे माफ कर देना...मेरे पास कोई चारा नहीं था। दोनों बच्चों की जिम्मेदारी तुझे सौंपकर जा रहा हूं।
चम्बल की लहरें अब उगलेंगी सोना..कोटा पहुंचे फ्रांस के जिमी बेरकॉन
पिता राधेश्याम माली ने पुलिस को बताया कि बेटा बंशीलाल काफी समय से परेशान था। आरोपित उसे आए दिन धमका रहे थे। इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। १८ मई को भी श्रीलाल गुंजल व दो जने तालेड़ा पाटन तिराहे पर उसकी डेयरी पर आए थे।
मेरो बारो सो कन्हैया को लग न जाए गर्मी..
मृतक बंशीलाल के मामले में मृग दर्ज है। सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।
पुरुषोत्तम महरिया, थानाधिकारी, तालेड़ा
Published on:
27 May 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
