
मोईकलां. लटूरी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित युवा सरपंच मनीष नागर जीत का जश्न नही मनाएंगे। उन्होंने सभी समर्थकों से शुक्रवार को विजय जुलू्रस निकालने से आग्रह के साथ मना कर दिया। लटूरी पंचायत से निर्वाचित सरपंच मनीष नागर के सैकड़ो समर्थक शुक्रवार को विजय जुलूस निकालना चाहते थे। समर्थक सरपंच नागर के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी को समझाया कि चुनाव में पराजित हुए सभी सरपंच प्रत्याशी अपने भाई है। मैं चुनाव जीता जरूर हूं पर सभी प्रत्याशियों को भी हारा हुआ नही मानता इसलिए जश्न नहीं मनाएंगे। सरपंच मनीष नागर ने पत्रिका को बताया कि मतदाताओं ने अपना काम कर दिया। अब उनका काम करने की बारी मेरी है। इसलिए मैं विजय जुलूस निकालकर किसी की भावना को आहत नही कर सकता। संभवत क्षेत्र में यह पहला मौका है जब किसी सरपंच ने स्वयं का विजय जुलूस निकालने से साफ मना कर दिया। अधिकतर लोगो ने सरपंच नागर के इस निर्णय की काफी प्रशंसा की है।
नवनिर्वाचित पंच-सरपंच को दिलाई शपथ
देवलीमांजी. क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुए सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों को पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए। समर्थकों व ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
देवली पंचायत में वार्ड पंचों की सर्वसम्मति से महेंद्रपाल सुमन को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। इसी तरह खजूरी में लक्ष्मी सैनी, ढोटी से बिट्टू मीणा, बालूहेड़ा से रामचरण नागर, झालरी से सरिता चौधरी, गोपालपुरा कुराड़ से धनराज सुमन उपसरपंच निर्वाचित हुए।
हे नमन तुमको.. जब सामने था शहीद पति का पार्थिव शरीर लेकिन
आंसू की जगह भर लिया मांग में सिंदूर
ये पंच हुए निर्वाचित
देवली पंचायत से राजेश बाई, अनिता मेघवाल, अनार बाई, मेघराज, रफीकन, देवकिशन सुमन, सांवरिया नागर, भरोसी बाई, लोकेश कुमार, गीताबाई व राजेंद्र कुमार वार्ड पंच निर्वाचित हुए।
फोटो. देवलीमांजी. नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए।
Published on:
24 Jan 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
