18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NH 52 पर दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत

होली पर ट्रक ने हाइवे पर रौंद डाली तीन जिंदगियां

less than 1 minute read
Google source verification
NH 52 .....दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत

NH 52 .....दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत

कोटा। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मण्डाना के आगे काल्याखेड़ी गांव के समीप बेलगाम दौड़ते एक ट्रक ने होली पर रविवार को तीन परिवारों की खुशियां एक ही पल में छीन ली है। ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे की सूचना पर मण्डाना पुलिस मौके पर पहुंची। मण्डाना थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि मनीष गुर्जर, अजय गुर्जर लाखेरी थाना क्षेत्र के भावपुरा सरवादा निवासी है, जबकि ताराचंद गुर्जर दरा का निवासी है।

अजय और मनीष गुर्जर तारा गुर्जर को लाखेरी से दरा बाइक से छोड़ने आ रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे कल्याखेड़ी गांव के पास ट्रक ने पीछसे तीनों बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी है। तीनों युवकों को ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर खून बहने लग गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया, जिसे लोगों ने रोक लिया और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़कर पुसिल को सौंप दिया था।

बाद में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के वक्त एक युवक की जेब से मोबाइल उछलकर सड़क पर गिर गया था। एक राहगीर ने मोबाइल से मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी तो एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ है। मृतक ताराचंद गुर्जर के दरा से परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और सड़क पर शव देखकर बिलख पड़े। मृतक तीनों रिश्तेदार ही थे। ताराचंद लाखेरी में बैठने गया था, जिसे छोडऩे मनीष और अजय आए थे। होली दरा में ही मनाने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन हादसे ने तीनों को छीन लिया है।